Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

देश और प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मौत के आंकड़े, एक क्लिक में पढ़ें कोरोना से संबंधित सभी खबरें

देश में कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है। हालांकि नए मामलों में कुछ कमी जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 2 लाख 55 हजार 874 नए मामले आए और 614 लोगों की मौत हुई है। सोमवार की तुलना में कोरोना के नए मामलों में 16 प्रतिशत की कमी आई है। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 20.75 फीसदी से घटकर 15.52 हो गया है। 24 घंटे के दौरान 2 लाख 67 हजार 753 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद कोरोना से ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 70 लाख 71 हजार 898 हो गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 22 लाख 36 हजार 842 हो गया है।

इससे पहले सोमवार को कोरोना के 3 लाख 6 हजार 64 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 95 लाख 43 हजार 328 हो गई थी। देश में अब तक 71.88 करोड़ लोगों का टेस्ट हो चुका है। 24 घंटे के दौरान 16 लाख 49 हजार 108 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया।

19 दिसंबर 2020 को मामले एक करोड़ के पार

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से ज्यादा हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे।

इन राज्यों में हुई सबसे ज्यादा मौतें

बीते साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में संक्रमण से मौत के 439 मामले सामने आए। इनमें से केरल में 77 और महाराष्ट्र में 44 मामले सामने आए। आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4 लाख 89 हजार 848 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 1 लाख 42 हजार 115, केरल के 51 हजार 816, कर्नाटक के 38 हजार 582, तमिलनाडु के 37 हजार 218, दिल्ली के 25 हजार 620, उत्तर प्रदेश के 23 हजार 056 और पश्चिम बंगाल के 20 हजार 338 लोग थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थी। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में भी बढ़े मौत के आंकड़े

इधर, छत्तीसगढ़ में भी कोरोना से मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को एक ही दिन में कोरोना से 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं प्रदेश में कुल 4 हजार 509 नए केस आए। अकेले रायपुर में 957 नए केस आए। यहां 4 मौतें हुई हैं। कोरोना महामारी की तीसरी लहर में खुद की लापरवाही लोगों की जान ले रही है। देखने में आ रहे है कि कोरोना से मरने वालों में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अभी तक टीके की एक खुराक तक नहीं लगवाई थी। प्रदेश भर में अभी तक 13 हजार 746 लोगों की मौत कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है। तीसरी लहर में पिछले एक महीने में ही 149 मरीजों की जान जा चुकी है।

JCCJ के प्रदेश अध्यक्ष भी संक्रमित

वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें बुखार, गले में खराश और स्वाद नहीं आने के लक्षण थे। वे बिलासपुर स्थित घर पर इलाज करा रहे हैं। जोगी ने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को प्रदेश भर में कोरोना से हुई 11 मौत की जानकारी दी। इसमें से 6 मरीजों की दूसरी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। 5 मरीजों की मौत सिर्फ कोरोना की वजह से हुई है। तीसरी लहर के दौरान ये सिर्फ कोरोना से हुई मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा था, लेकिन सोमवार को 19 मरीजों ने राज्य में दम तोड़ दिया।

कोरोना से मौत के मामले बढ़े

इस महीने छत्तीसगढ़ में कोरोना से हो रही मौतों में जो केवल कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है। दूसरी लहर में ज्यादातर मौतों में गंभीर बीमारियां भी एक बड़ी वजह रही है। दूसरी लहर में कोरोना से हो रही मौत का प्रतिशत 20 से भी नीचे रहा था। जबकि गंभीर बीमारियों वाले मरीजों की मौत 80 प्रतिशत से ज्यादा हो रही थी। तीसरी लहर में इस ट्रेंड में बदलाव दिख रहा है। 

हादसों से हुई कुछ मौतें

छत्तीसगढ़ में अब तक हुई 127 से अधिक मौतों में से 28 मौतें यानी 22 प्रतिशत मौतें सिर्फ कोरोना की वजह से हुई है। यानी जिनकी मौत हुई उन्हें कोरोना के अलावा अन्य कोई दूसरी बड़ी बीमारी नहीं थी, जबकि दूसरी गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना मौत के आंकड़े 78 प्रतिशत से ज्यादा हैं। जानकारी के मुताबिक जिन लोगों की सिर्फ कोरोना की वजह से मौतें हो रही है, उनमें युवा भी शामिल हैं। ये लोग वो हैं जिन्होंने जांच और इलाज करवाने में देरी की है, जबकि कुछ मौतें दुर्घटना वाली भी हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने बनाए नियम

हादसे की वजह से मरीज की मौत हुई है। बाद में जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है। सिर्फ कोरोना की वजह से हो रही मौतों के आंकड़े चिंता बढ़ाने वाले इसलिए भी हैं क्योंकि इस महीने हुई मौतों में अभी तक वैरिएंट का पता नहीं लग पाया है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिन पहले ही कोविड मौतों में से 5 प्रतिशत के सैंपल वैरिएंट जांच के लिए भेजने का नियम बनाया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेजी से पैर पसार रहा है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.