Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट फिर से बंद, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी सुनवाई

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए एक बार फिर हाईकोर्ट को बंद करने का फैसला लिया गया है। हाईकोर्ट में 11 जनवरी से अब मामलों की वर्चुअल सुनवाई होगी। हाईकोर्ट परिसर में भीड़ नियंत्रित करने के लिए अब वकीलों का प्रवेश भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिर्फ आवश्यक होने पर ही वकील सीमित संख्या में हाईकोर्ट जा सकेंगे। इसी तरह निचली अदालतों में भी मामलों की सुनवाई के लिए भी हाईकोर्ट ने गाइडलाइन जारी की है। फिलहाल ये व्यवस्था 11 से 31 जनवरी तक रहेगी।

बिलासपुर हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की ओर से सुनवाई के लिए अलग-अलग बेंच निर्धारित की जाएगी। हालांकि अभी इसके लिए रोस्टर तय नहीं किया गया है। हाईकोर्ट परिसर में काउंटर के माध्यम से नई फाइलिंग यानी नई याचिकाएं और अपील दायर की जा सकेंगी। किसी विशेष बेंच के समक्ष सूचीबद्ध होने वाले मामलों की संख्या संबंधित बेंच की ओर से ही तय होगी। मामले की तत्काल सूची के लिए उल्लेख पर्ची न्यायिक रजिस्ट्रार के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

वकीलों को मास्क पहनना जरूरी

हाईकोर्ट ने भीड़ से बचने के लिए अधिवक्ताओं से भी अपील की है। रजिस्ट्रार जनरल की ओर से कहा गया है कि अधिवक्ता कोर्ट परिसर में तभी आएं, जब उन्हें याचिकाएं लगानी हो या फिर या उनका कोई मामला किसी कोर्ट में सूचीबद्ध हो। कोर्ट परिसर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ ही वकीलों को भी मास्क पहनना जरूरी होगा। वहीं अधिकारियों और कर्मचारियों की भी न्यूनतम संख्या रखने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि संख्या और जरूरत को देखते हुए इसका फैसला अनुभाग और प्रशासन के प्रमुख करेंगे।

कोर्ट में पक्षकारों का प्रवेश प्रतिबंधित

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट के साथ ही अधीनस्थ न्यायालय के कामकाज के संबंध में गाइडलाइन जारी की गई है। लोवर कोर्ट में रिमांड और जमानत मामले, सुपुर्दनामा प्रकरण, अपील और संशोधन, जमा राशि के भुगतान से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटना दावा मामलों के साथ ही कोर्ट की ओर से तय जरूरी प्रकरणों की ही सुनवाई होगी। कोर्ट में मामलों की सुनवाई के दौरान संबंधित पक्षकार के वकील ही प्रवेश कर सकेंगे।

बिना सूचना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे कर्मचारी

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश में स्पष्ट किया है कि किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बिना पूर्व सूचना के मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका उल्लंघन करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मुख्यालय के बाहर आवाजाही की भी अनुमति नहीं होगी। न्यायालय अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से और CCTV कैमरे के माध्यम से भी परिसर में उचित सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग, मास्क की देखभाल करने का निर्देश दिया जाता है। रजिस्ट्रार जनरल ने जिम्मेदार अधिकारी को मॉनिटरिंग कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। 

24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 455 नए केस

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 3 हजार 455 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे में 69 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में 46 हजार 495 टेस्ट हुए हैं, जिसमें 3,455 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे ज्यादा 1024 मरीजों की पुष्टि रायपुर में हुई है। वहीं दुर्ग में 463 और रायगढ़ में 455 नए मरीज मिले हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 13,066 हो गई है, जिनका इलाज अभी जारी है।  

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.