Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

देश में कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को लिखा पत्र

कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने भारत समेत कई देशों में कोहराम मचाया है। इसी बीच देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिसे लेकर केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को पत्र लिखा है। साथ ही कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता जताई है। केंद्र सरकार ने हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, झारखंड, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और महाराष्ट्र को पत्र लिखकर आगाह किया है।  

बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां 15 से 21 दिसंबर के बीच कोरोना के 194 मामले थे। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 738 मामले हो गए। दिल्ली में 16 से 22 दिसंबर के बीच जहां 597 केस थे। वहीं 23 से 29 दिसंबर में 1789 मामले हो गए। गुजरात के अहमदाबाद में 15 से 21 दिसंबर के बीच 207 मामले थे। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच मामले बढ़कर 635 हो गए।

22 से 28 दिसंबर के बीच बढ़े मामले

राजकोट में 15 से 21 दिसंबर के बीच 83 मामले सामने आए। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 175 केस हो गए। सूरत में 15 से 21 दिसंबर के बीच 97 केस थे। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 247 केस हो गए। झारखंड के रांची में 15 से 21 दिसंबर के बीच 76 केस थे। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 249 केस हो गए। तमिलनाडु के चेन्नई में 15 से 21 दिसंबर के बीच 1 हजार 039 केस थे। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच मामले बढ़कर 1,720 हो गए। 

ठाणे में भी बढ़ रहे कोरोना केस

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 15 से 21 दिसंबर के बीच मामले 1,494 थे। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच मामले बढ़कर 2,636 हो गए। कर्नाटक के बेंगलुरु में 15 से 21 दिसंबर के बीच कोरोना के 1,445 मामले थे। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच 1,902 केस हो गए। महाराष्ट्र के ठाणे में 15 से 21 दिसंबर के बीच 913 मरीज थे। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच मामले बढ़कर 2,033 हो गए।

नए मामलों ने बढ़ाई चिंता

पुणे में 15 से 21 दिसंबर के बीच 1,554 मामले थे, जो 22-28 दिसंबर के बीच बढ़कर 2076 हो गए। मुंबई में 15 से 21 दिसंबर तक कोरोना वायरस के मामले 2,044 थे, जो 22 से 28 दिसंबर के बीच बढ़कर 6,787 हो गए। मुंबई सबर्बन में 15 से 21 दिसंबर के बीच मामले 521 दर्ज हुए। वहीं 22 से 28 दिसंबर के बीच बढ़कर 1,670 हो गए। नागपुर में 15 से 21 दिसंबर के बीच 58 मामले दर्ज हुए, जो 22 से 28 दिसंबर तक बढ़कर 178 हो गए। बता दें कि कोरोना के मामले एकाएक बढ़ रहे हैं, जिससे राज्य और केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.