Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने निकले भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम

Document Thumbnail

महासमुंद। भाजपा शहर मंडल बागबाहरा अध्यक्ष प्रेम साहू सभी बूथों में जाकर बूथ के पदाधिकारियों से मिलकर आगामी कार्यक्रमों के संदर्भ में चर्चा कर रहे हैं। बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने आग्रह किया जा रहा है। इसी क्रम में बूथ क्रमांक 87 जुनवानीखुर्द नवाडीह, बूथ क्रमांक 88, 89 हरनादादर और बूथ क्रमांक 98 सुनसुनिया में बूथ अध्यक्ष, सचिव-बीएलए-2 , कार्यकर्ताओं की  बैठक ली। 

बीते दिनों पंजीकृत किए गए सदस्यों का सत्यापन का किया गया। साथ ही गामी 13 दिसंबर को मोदी के द्वारा होने जा रहे काशी विश्वनाथ के जीर्णोद्धार कार्यक्रम के TV प्रसारण को सामूहिक रूप से सुनने और सम्भव हो तो नजदीक के किसी शिवजी के मंदिर में जाकर सामूहिक पूजा- अभिषेक करने का आह्वान किया। आगे के कार्यक्रमों के विषय में चर्चा करते हुए  अटलबिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के अवसर पर 25 दिसंबर को प्रत्येक बूथों में सुशासन दिवस मनाने की तैयारी पर चर्चा किया। बूथ स्तर पर गोष्ठी करने निर्देशित किया। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.