Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

वन विभाग की कार्रवाई, 2.25 लाख के सागौन चिरान और लट्ठा जब्त

वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार विभाग द्वारा राज्य में वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में  27 नवंबर को वन मंडल महासमुंद के अंतर्गत पोड़ापाली और बिजातीपाली में विभागीय टीम की छापेमारी  में लगभग 2 लाख 25 हजार रूपए की कीमत के सागौन चिरान और लट्ठा जब्त की गई है। इनमें 161 नग चिरान और 55 नग सागौन लट्ठा शामिल है।

मुख्य वन संरक्षक जे.आर. नायक के दिशा-निर्देशन और वन मंडलाधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत के मार्गदर्शन में उप-वनमंडलाधिकारी सरायपाली ए.के. विन्ध्यराज के कुशल नेतृत्व में टीम द्वारा दोनों पोड़ापाली और बिजातीपाली के 4 अलग-अलग घरों में तलाशी ली गई। 

इनका रहा सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र सरायपाली के सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संतोष कुमार पैंकरा, अनिल प्रधान, सतीश कुमार पटेल, योगेश्वर कर और वन परिक्षेत्र बसना के अंतर्गत सहायक परिक्षेत्र अधिकारी विरेन्द्र कुमार पाठक समेत नैन्सी प्रतिमा तिग्गा और विभागीय अमले का सराहनीय योगदान रहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.