Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद की मेघ बसंत कॉलोनी में ठहाकों के मेघ छाए और गजलों का बसंत बिखरा

Document Thumbnail

महासमुंद। नगर के श्रीश्रीमाल परिवार द्वारा महासमुंद शहर के ह्रदय स्थल में नव निर्मित मेघ-बसंत आवासीय परिसर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कवि सम्मेलन का गरिमामय आयोजन किया गया।  अरूण जेमिनी दिल्ली, राजेश रेड्डी मुंबईल के अलावा महासमुंद के ईश्वर शर्मा और अशोक शर्मा ने हास्य-व्यंग्य की  चुटीली रचनाओं के साथ गीत-गजल, दोहों की उत्कृष्ट रचनाओं की प्रस्तुति से सुधि श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।


आयोजन की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मेघ-बसंत कॉलोनी के संचालक धरमचंद श्रीश्रीमाल ने कोरोना के समय में परिजनों से एक दूसरे से न मिल पाने की विवशता को रेखांकित करते हुए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता और निरंतरता का संकल्प व्यक्त किया। आमंत्रित कवियों का स्वागत राजेश श्रीश्रीमाल ने किया।

वरिष्ठ व्यंग्यकार ईश्वर शर्मा के कुशल संचालन में आयोजन हुआ। कवि सम्मेलन की शुरुआत नगर के सुप्रसिद्ध गजलकार अशोक शर्मा ने अपनी गजलों और दोहों से की। उनकी  रचनाओं के रंग देखें--

"चाँद गिरवी हो गया है अब महाजन के यहां

 ब्याज की होती वसूली चाँदनी से इन दिनों।

जुल्म है ,इंकलाब भी होगा,वक्त का पैर फिर से भारी है।

कुछ न कुछ माँगता रहा हरदम, हर सिकंदर यहाँ भिखारी है।"

अपनी गजलों  के लिए देश विदेश में विख्यात शायर मुंबई के राजेश रेड्डी ने शायरी के अनेक रंग बिखेरते हुए श्रोताओं को बार बार वाह-वाह करने पर विवश किया। अनूठे अंदाज में गजल पढ़ते हुए उन्होंने कहा-

"जहां हर शख्स हर पल हादसा होने से डरता है

खिलौना है जो मिट्टी का फना होने से डरता है।

मेरे दिल के किसी कोने में इक मासूम सा बच्चा

बड़ों की देख कर दुनिया बड़ा होने से डरता है।

अब क्या बताएँ टूटे हैं कितने कहां से हम

खुद को समेटते हैं यहां से वहां से हम।

मिलते नहीं हैं अपनी कहानी में हम कहीं

गायब हुए हैं जब से तेरी दास्ताँ से हम।"

दिल्ली से पधारे हास्य-व्यंग्य के सुप्रसिद्ध कवि अरूण जेमिनी ने माईक संभालते ही अपने विशेष अंदाज में हास्य और व्यंग्य की चुटीली रचनाओं से श्रोताओं को पेट पकड़ने पर मजबूर कर दिया।हरियाणवी लहजे में हरियाणा के आम आदमी का हास्य बोध, हाजिरजवाबी, लोकभाषा और  हरियाणा के लोक सौन्दर्य  ने उनकी रचनाओं में ऐसा रस घोला कि अधिकांश श्रोता देर तक पेट पकड़कर हंसते रहे। 

'साहब,सेब और राधेश्याम' ,  'ढूंढते रह जाओगे'  जैसी चर्चित हास्य  रचनाओं के अलावा उन्होंने  कोरोना काल में कवि की मनोदशा को दर्शाती रचना भी सुनाई। जिसका श्रोताओं ने भरपूर आंनद लिया। बीच-बीच में हास्य व्यंग्य की फुलझड़ियों से भी उन्होंने लोगों को खूब गुदगुदाया। उनकी पंक्तियां देखें-

"पुलिस को रंगरूटों का दस्ता चाहिये था नया 

हरियाणे का राधेश्याम भी इंटरव्यू देने गया 

इंटरव्यू में पूछा गया सिर्फ एक सवाल 

राधे ने बना दिया सवाल का बवाल 

सवाल था-

आप सेब खरीदने जाओगे

तो पचास रूपये किलो के हिसाब से 

सौ ग्राम के कितने पैसे देकर आओगे ?

राधे बोला-

अगर मैंने सौ ग्राम सेब के भी पैसे दिये 

तो पुलिस में भर्ती हो रहा हूं,

 कि ऐसी-तैसी कराने के लिये।"

हरियाणवी हास्य की उनकी मनोरंजक प्रस्तुति ने श्रोताओं को खूब लुभाया।  वरिष्ठ व्यंग्यकार ईश्वर शर्मा ने न केवल मंच का कुशल संचालन किया बल्कि अपनी प्रसिद्द गद्य व्यंग्य रचना 'फायर ब्रिगेड' का पाठ कर मंच को एक नया आयाम दिया।  फायर ब्रिगेड के माध्यम से उन्होने गहरा व्यंग्य करते हुए स्वार्थी राजनेताओं और सामाजिक व्यवस्था की जमकर खबर ली  और कहा कि - 'हर कोई अपनी अपनी क्षमता का फायर ब्रिगेड लेकर दुर्दशा की चरम स्थिति की लालसा लिए हुए है ताकि इस दुर्दशा को दूर करने में उसकी भूमिका का महत्व स्थापित हो सके।

इस अवसर पर मेघ-बसंत कॉलोनी के संचालक राजेश श्रीश्रीमाल की षष्ठीपूर्ति  का उल्लेख करते हुए मंच और उपस्थित परिजन तथा आमंत्रित अतिथियों ने उन्हे शुभकामनाएं दीं। एक लंबे अंतराल के बाद सम्पन्न इस सुरुचिपूर्ण और गरिमामय आयोजन का आमंत्रित श्रोताओं और श्रीश्रीमाल परिवार के परिजन ने खूब आनंद लिया। आयोजन में म.प्र और छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री और राजिम विधानसभा के वर्तमान विधायक अमितेश शुक्ल मौजूद रहे।

 रायपुर के पूर्व विधायक और महापौर स्वरूप चंद जैन सहित विभिन्न स्थानों से पधारे श्रीश्रीमाल परिवार के परिजन,रायपुर,पिथौरा, कोमाखान, बागबाहरा और महासमुंद के अनेक साहित्यकार, आमंत्रित अतिथि, महिला और पुरूष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। और पूरे कार्यक्रम के दौरान लगातार मंच से जुड़े रहकर न केवल स्वंय आनंद लेते रहे बल्कि रचनाकारों को भी तालियों और वाहवाही से प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखने में सहायक हुए।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.