Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : सड़क हादसे में तीन की मौत, एक ही परिवार के हैं मृतक

महासमुंद जिले में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक मारूति वैन अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई। इससे वैन में सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार  मृतक एक ही परिवार के हैं। 


तुमगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-53 पर यह दुर्घटना हुई है।  मारूति वैन में सवार होकर एक ही परिवार के पांच लोग रायपुर से बसना जा रहे थे। नेशनल हाईवे-53 पर तेज रफ्तार से आ रही मारूति वैन की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारूति वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे वैन में सवार बोधराम (40 ) और शिवम (12) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

एक ही परिवार के हैं तीनों मृतक

वहीं वाहन में सवार एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो अन्य ओमप्रकाश खूंटे और सेवती खूंटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मारूति वैन में सवार सभी लोग ग्राम पिलवापाली (बसना) के निवासी हैं। रायपुर से गृहग्राम लौट रहे थे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.