Responsive Ad Slot


 

Showing posts with label Mahasamund road accident. Show all posts
Showing posts with label Mahasamund road accident. Show all posts

दर्दनाक: अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, 4 लोगों की मौत, 7 घायल

No comments Document Thumbnail

महासमुंद के सरायपाली ब्लॉक के भालूकोना में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में दो महिला और दो पुरूष शामिल है। वहीं हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं। सरायपाली SDM नम्रता जैन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को बसना अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।

घायलों की हालत फिलहाल पहले से ठीक बताई गई है। तीन गंभीर रूप से घायलों को अच्छे इलाज के लिए महासमुंद भेजा गया है। SDM ने अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और उनसे बातचीत की। उन्होंने डॉक्टरों को सभी जरूरी इलाज करने को कहा। 

जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर में काफी लोग सवार होकर भालूकोना कार्यक्रम में जा रहे थे। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें ट्रैक्टर ट्रॉली में दबने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने SDM से दुर्घटना की पूरी जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए। 

CM भूपेश बघेल ने जताया दुख 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिले के सरायपाली हुए सड़क हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है। साथ ही घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। सभी ट्रैक्टर में काफी लोग सवार होकर भालूकोना छठ्ठी कार्यक्रम में जा रहे थे।  

महासमुंद : सड़क हादसे में तीन की मौत, एक ही परिवार के हैं मृतक

No comments Document Thumbnail

महासमुंद जिले में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक मारूति वैन अनियंत्रित होकर अज्ञात वाहन से टकरा गई। इससे वैन में सवार पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार  मृतक एक ही परिवार के हैं। 


तुमगांव थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-53 पर यह दुर्घटना हुई है।  मारूति वैन में सवार होकर एक ही परिवार के पांच लोग रायपुर से बसना जा रहे थे। नेशनल हाईवे-53 पर तेज रफ्तार से आ रही मारूति वैन की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मारूति वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इससे वैन में सवार बोधराम (40 ) और शिवम (12) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

एक ही परिवार के हैं तीनों मृतक

वहीं वाहन में सवार एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। दो अन्य ओमप्रकाश खूंटे और सेवती खूंटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुमगांव में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मारूति वैन में सवार सभी लोग ग्राम पिलवापाली (बसना) के निवासी हैं। रायपुर से गृहग्राम लौट रहे थे।

महासमुंद: तेज रफ्तार बस की टक्कर से तीन युवकों की मौत, बस चालक गिरफ्तार

No comments Document Thumbnail

महासमुंद जिले के तुमगांव के पास एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल महासमुंद पहुचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। 


कांकेर और जांजगीर-चांपा के कई वार्ड माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार थे। बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीनों युवक तुमगांव के रहने वाले थे। किसी परिवारिक काम से जा रहे थे। इसी दौरान सरायपाली से रायपुर की ओर जा रही यात्री बस ने तुमगांव तिराहा के पास उनकी बाइक को टक्कर मार दी। 


 


इस घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे अस्पताल दाखिल कराया गया। मृतकों में एक का नाम डॉक्टर रामनाथ निषाद बताया जा रहा है, जो भाठागांव तुमगांव का रहने वाला है। जबकि एक अन्य व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। वहीं अस्पताल में दम तोड़ने वाले युवक का नाम कृष्णा साहू है।
Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.