धरना घेराव में महासमुंद से अशोक चौरडिया , इंदर मित्तल ,तिलोक सांखला ,मनोज जिंदल , विकास अग्रवाल ,विनय अग्रवाल ,सुशील बोथरा ,राजा चोपड़ा ,शैलेंद्र चोपड़ा ,धीरज लूनिया ,नीरज बरडिया ,नमन बरडिया ,मुकेश चौरडिया ,प्रतीक चौरडिया ,आशीष मित्तल ,मनन पींचा ,निर्मल बोथरा ,प्रशांत चोपड़ा , बागबाहरा से नरेश जैन ,राजू अग्रवाल पिथोरा से मोनू अग्रवाल ,संदीप अग्रवाल ,किशन अग्रवाल ,पवन अग्रवाल बसना से शैलेश अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल सरायपाली से पंकज अग्रवाल ,मनोज शिंदे ,एवम दयानंद अग्रवाल शामिल थे।
राइस मिलर्स ने डीएमओ का किया घेराव ,धरना प्रदर्शन और जमकर नारेबाजी

महासमुंद। जिला राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आज लगातार तीसरे दिन धरना प्रदर्शन जारी रहा। उल्लेखनीय है कि जिला विपणन अधिकारी द्वारा बिना मिलर्स की सहमति के मिलर्स के आई डी पासवर्ड की चोरी करके आटो डी ओ जारी कर दिया गया है। जिला विपणन अधिकारी का यह कृत्य अपराध की श्रेणी में आता है । इस संदर्भ में यह भी कहा गया है कि कई मिलर्स द्वारा एफसीआई में पार्ट लॉट दिया जा चुका है। और FCI एक पार्ट लेने के बाद दूसरा पार्ट लॉट लेती नही है । एफसीई के अधिकारियों से पूछने पर उन्होंने बताया कि दूसरा पार्ट लॉट कतई नही लिया जा सकता।इस लिहाज से भी मार्कफेड द्वारा आटो डीओ कटा जाना नितांत गलत ,अन्यायपूर्ण और अनैतिक है।
राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस चोपड़ा ने बताया कि आज शाम धरना समाप्ति के बाद मिलर्स द्वारा जिला विपणन अधिकारी का शाम 6 बजे तक घेराव कर नारेबाजी की गई। जोरदार प्रदर्शन किया गया । अंत में जिला विपणन अधिकारी द्वारा डीओ निरस्ती का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेजे जाने के आश्वासन के साथ घेराव समाप्त किया गया ।




.gif")
