Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

संसदीय सचिव विनोद ने किया 61 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

महासमुंद। नगरपंचायत तुमगांव में 61 लाख रूपए की लागत से विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। 

नगरपंचायत तुमगांव द्वारा भूमिपूजन और लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव और विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर रहे। अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष ढेलु निषाद, अरुण चंद्राकर, पप्पू पटेल, सुनील शर्मा, ओमप्रकाश यादव, कपिल साहू, हाजी निसार हुसैन कुरैशी मौजूद रहे। 

पूजा-अर्चना बाद संसदीय सचिव चंद्राकर ने वार्ड क्रं 2 में चार लाख की लागत से पोस्टमॉर्टम कक्ष, वार्ड 12 में 37.38 लाख की लागत से सीसी रोड और वार्ड 15 में 19.11 लाख की लागत से गौठान निर्माण का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। अपने संबोधन मुख्य अतिथि चंद्राकर ने कहा कि कोरोना महामारी के विषम परिस्थितियों के बाद शहर सहित गांवों में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराए जा रहे हैं। 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई सहित हर क्षेत्र में विकास कार्य दिख रहा है। उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष की मांग पर बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद विजय बांदे, गौतम सिन्हा, केके साहू, थानू साहू, हर्ष शर्मा, सुरेश निर्मलकर, नजरूद्धीन भाठी, धर्मेंद्र धीवर, द्रोणा साहू, सरस्वती मूर्ति, अन्नपूर्णा निर्मलकर, नीरा साहू, उमादेवी दादूराम नायक, उदेराम साहू, किशन साहू, नायक, गैंदराम यादव, राकेश तिवारी, रामकिशोर अहिरवार, शिव साहू, परमानंद धीवर मौजूद रहे।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.