Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कैरियर गाइडेंस में सैकड़ों विद्यार्थियों ने सीखा प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के गुर

आरंग। पीपला ग्रुप फाउंडेशन और सृजन कोचिंग संस्थान आरंग के संयुक्त तत्वाधान कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ।  श्याम बाजार आरंग निवासी मुरलीमनोहर देवांगन के संयोजन में सृजन सोनकर विद्या मंदिर प्रांगण में यह आयोजन हुआ। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में नि‌शुल्क जानकारी दी गई। कैरियर बनाने में आने वाली चुनौतियों से साक्षात्कार कराया गया।


सीजी पीएससी,सीजी व्यापम, रेलवे भर्ती, बैंकिंग, पुलिस विभाग भर्ती इत्यादि परीक्षा के संबंध में छत्तीसगढ़ के जाने-माने परीक्षा विशेषज्ञों एवं सफल प्रतियोगियों और अनुभवी अध्यापकों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। 

आयोजन में प्रमुख रुप से मुरलीमनोहर देवांगन टीम हेड, विषय विशेषज्ञ टीम टीएमएससी उड़ान आईएएस एकेडमी, आयुष अग्रवाल सदस्य भारतीय गुणवत्ता परिषद, सौरभ कश्यप तहसीलदार दंतेवाड़ा, देवरथ दासगुप्ता रीजनल प्रमुख एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, डोनेश्वर साहू सहायक भू अधीक्षक राजस्व विभाग, विक्रम ध्रुव एकांऊट आफिसर, विनय कुमार डीएसपी, तृप्ति चंद्राकर नायब तहसीलदार, तुषार चंद्राकर युवा उद्यमी, प्रोफेसर अविनाश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार आनंदराम साहू, दूजेराम धीवर पीपला ग्रुप अध्यक्ष, छत्रधारी सोनकर सहायक विकास विस्तार अधिकारी, योगेंद्र चंद्राकर प्रभारी परियोजना अधिकारी, महेन्द्र पटेल संयोजक पीपला ग्रुप द्वारा बच्चों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। जिसमें नगर सहित अंचल और महासमुंद जिले के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने प्रश्न पूछकर शंका समाधान भी किया। 




आरंग में निशुल्क सेवा देने की प्रतिबद्धता

कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं द्वारा उपस्थित विषय विशेषज्ञों से सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में पूछे गए प्रश्नों का समाधान कारक उत्तर दिया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक मुरलीमनोहर देवांगन ने कहा कि आरंग में शैक्षणिक एवं अकादमिक प्रतियोगिता का माहोल बनाने की जरूरत है। यह आयोजन इस क्रम में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने छात्रहित में प्रत्येक रविवार को आरंग में निशुल्क सेवा देने की प्रतिबद्धता दोहराया। 




इनकी रही अहम भूमिका

कार्यक्रम के आयोजन-संयोजन में प्रमुख रूप से मंगलमूर्ति साहू संयोजक सृजन कोचिंग संस्थान, भूवेन्द्र जलक्षत्री, एडीईओ आरंग, श्रीमती तेजेश्वरी सिंह एडीईओ आरंग, श्रीमती यशोदा योगी, चेतन चौहान, भारती वर्मा, पीपला ग्रुप से अशोक साहू ,मोहन सोनकर,संजय मेश्राम, डुमेंद्र साहू, कोमल लाखोटी, रोशन चंद्राकर ,राजू साहू, प्रतीक टोंड्रे की अहम भूमिका रही।




Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.