देश में रेप और हत्या की वारदात लगातार बढ़ती (incidence of rape cases in India) ही जा रही है। रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से दुष्कर्म और हत्या की खबरें सामने आ रही है। लेकिन आज हम उस राज्य के बारे में बात कर रहे हैं, जहां दुष्कर्म के बाद हत्या की दर्दनाक वारदात (Rape in Madhya Pradesh) को अंजाम दिया गया है। बिहार के अरवल जिले के सदर थाना क्षेत्र के जलपुरा गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक पिता ने पहले अपनी सौतेली बेटी के साथ रेप किया और फिर बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी पिता को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौरम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से देसी पिस्तौल भी बरामद कर लिया।
जानकारी के मुतबिक आरोपी झाड़-फूंक का काम करता है। इस दौरान उसने बैदराबाद निवासी एक महिला से शारीरिक संबंध बना लिया और उसे अपने घर ले आया। उस महिला की बेटी पर आरोपी की बुरी नजर पड़ गई और उसने अपनी सौतेली बेटी का ही रेप करना शुरू कर दिया। बाद में विवाद बढ़ता देख उसने सौतेली बेटी के साथ कोर्ट में शादी को भी रजिस्टर करा लिया। हालांकि सौतेली बेटी आरोपी से तंग आ चुकी थी और वह उससे अलग अरवल बाजार में किराए के एक मकान में रहने लगी।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को झांसा देकर अपने घर जलपुरा बुलाया और उस पर किसी व्यक्ति से अवैध संबंध रखने का आरोप भी लगाया। इसी दौरान उसने पिस्तौल निकालकर उसे गोली मार दी। जलपुरा थाना प्रभारी शंभु पासवान ने बताया कि आरोपी पर हत्या और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजन के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के पास से पिस्तौल भी बरामद हुआ है।
गैंगरेप की घटना
इधर, सोमवार को ही औरंगाबाद में 20 साल की BA फाइनल की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। छात्रा शनिवार शाम को पास में ही रहने वाली सहेली के घर जा रही थी, तभी एक बदमाश ने उसे अगवा कर लिया। इसके बाद कार से उसे सुनसान जगह पर ले गया, जहां उसने और उसके दो साथियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी छात्रा को झाड़ी में फेंककर फरार हो गए। पेट्रोलिंग पर निकली मुफस्सिल पुलिस ने लड़की के कराहने की आवाज सुनी और उसे सदर अस्पताल लेकर गई।
पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती
पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसे राहुल कुमार ने जबरदस्ती पकड़कर कार में बैठाया। इसके बाद किसी अनजान जगह पर ले गया। इसके बाद चेहरे पर स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया था। आंख खुली तो देखा कि मेरे सामने राहुल, उसका दोस्त अविनाश कुमार राम और पंकज राम थे। तीनों ने गैंगरेप किया और मारपीट भी की। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।