Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

सचिन कुमार दास को PHD, बसना क्षेत्र में हर्ष की लहर

बसना। मैट्स यूनिवर्सिटी के मैट्स स्कूल ऑफ साइंस विभाग से सचिन कुमार दास को सूक्ष्म जीव विज्ञान विषय में शोध कार्य के लिए PHD की उपाधि प्रदान की गई है। इससे संस्थान के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। मैट्स स्कूल के प्रोफेसर डॉ. आशीष सराफ के निर्देशन में शोध शीर्षक " फाइटो-रासायनिक विश्लेषण और अश्वगंधा और सर्पगंधा पौधे की  रोगाणुरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि का अध्ययन" के ऊपर शोध कार्य के लिए सचिन कुमार दास को पीएचडी की उपाधि दी गई है। 


गौरतलब है कि सचिन कुमार दास बसना निवासी प्रफुल्ल कुमार दास (कृषि विकास अधिकारी बागबाहरा) के सुपुत्र हैं। तथा उच्च्तर माध्यमिक शिक्षा तक की पढ़ाई बसना के संत चार्ल्स विद्यालय में हुई है। सचिन दास शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी छात्र रहे हैं।

अंचल के लोगों में खुशी

बसना निवासी सचिन दास को डाक्टरेट (PHD) की उपाधि मिलने पर अयोध्या प्रसाद मिश्रा, नंदलाल मिश्रा, आनंद विलास दास, पूर्णानंद मिश्रा, प्रमेश त्रिपाठी, अनीक दानी, संजय अग्रवाल,आसिफ धनानी, मुकेश साहू, महिपाल सिंह जटाल, राकेश साहू, विद्याशंकर दास सहित अंचल के अनेक गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.