Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

अल्प वर्षा में नरवा बना किसानों के लिए संजीवनी, नरवा विकास योजना से कई गांव हो रहे लाभान्वित

राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा के संरक्षण और विकास से किसानों को अब जमीनी स्तर में लाभ मिलना शुरू हो गया है। बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के अंर्तगत परसदा नाला के संरक्षण और विकास से यहां के 3 ग्राम पंचायतों ठाकुरदिया,नंदनिया-परसदा के किसान लाभांवित हो रहे हैं। 


कम बरसात के मुश्किल समय में यह नाला किसानों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। परसदा नाले में 10 ब्रशवुड चेक, 1 लुज बोल्डर बंड, 93 लुज बोल्डर चेकडेम,15 लुज बोल्डर गली प्लग, 10 स्टेगर्ड लुज बोल्डर बंड और 10 गेबियन सहित 139 संरचना का निर्माण किया गया है। इस निर्माण काम से करीब 31.34 एकड़ रकबा सिंचाई हो रही है और लगभग 48 एकड़ भूमि पर दोहरी फसल ली जा रही है। 


परसदा के रहने वाले पल्टूराम मंडावी ने बताया कि वह नरवा के पानी का उपयोग कर अपने 1 एकड़ खेत और बाड़ी में सतत रूप से सब्जी बाड़ी का कार्य कर रहे हैं। इससे पल्टूराम मंडावी को 2 सालों में औसतन एक लाख रुपये की वार्षिक आमदनी प्राप्त हुई है। नरवा विकास से इन ग्रामो में औसतन 1.45 मीटर की भू-जल स्तर में वृद्धि हुई है। परसदा नाला के संरक्षण और संवर्धन से किसानों के अतिरिक्त आय में वृद्धि हुई है साथ ही भू-जल स्तर और सिंचित रकबा में भी वृद्धि हुई ही है। इसके अलावा वन्यप्राणियों और मवेशियों को पर्याप्त जल उपलब्ध हो पाया है।


इसी तरह मुंगेली जिले के उतई नाला में विभिन्न निर्माण कर उसका जीर्णोद्धार किया गया है। मनरेगा के तहत किए जाने वाले इस जीर्णोद्धार कार्य में करीब 48.23 लाख रूपये व्यय किया गया। इस निर्माण कार्य से भूमिगत जल स्तर में बढ़ोतरी हुई है। जिसके फलस्वरूप संबंधित क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल रहा है। इससे बाड़ी में लगे हुए सब्जी, भाजी को हर मौसम में पानी उपलब्ध हो पा रहा है परिणामस्वरूप क्षेत्र के लोग अतिरिक्त आमदनी प्राप्त कर रहे हैं।  


छत्तीसगढ़ में अब तक 808.3 मिमी औसत बारिश दर्ज

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 808.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 3 सितंबर तक रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक सुकमा जिले में सर्वाधिक 1179.3 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 566.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

बिलासपुर में 806.9 मिमी औसत बारिश दर्ज

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून से अब तक सरगुजा में 731.4 मिमी, सूरजपुर में 1002.2 मिमी, बलरामपुर में 812.8 मिमी, जशपुर में 837.6 मिमी, कोरिया में 833 मिमी, रायपुर में 643.5 मिमी, बलौदाबाजार में 754 मिमी, गरियाबंद में 713.2 मिमी, महासमुंद में 619.2 मिमी, धमतरी में 691.4 मिमी और बिलासपुर में 806.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

बीजापुर में 930.6 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड 

इसी तरह मुंगेली में 763 मिमी, रायगढ़ में 692.5 मिमी, जांजगीर चांपा में 815.2 मिमी, कोरबा में 1157.6 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 967.6 दुर्ग में 710.5 मिमी, कवर्धा में 648.8 मिमी, राजनांदगांव में 617 मिमी, बेमेतरा में 918.2 मिमी, बस्तर में 833.1 मिमी, कोंडागांव में 826.8 मिमी, कांकेर में 724.3 मिमी, नारायणपुर में 953.4 मिमी, दंतेवाड़ा में 882 मिमी और बीजापुर में 930.6 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.