Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आज से सिंचाई के लिए गंगरेल बांध से छोड़ा जाएगा पानी, इन 4 जिले के किसानों को मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसान संगठनों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मांग पर जलाशयों से सिंचाई के लिए पानी छोड़ने का फैसला लिया है। इसके लिए उन्होंने जल संसाधन विभाग को आज यानी 30 सितंबर से गंगरेल बांध सहित सिंचाई जलाशयों से पानी छोड़ने के निर्देश दिए हैं। जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के परिपालन में विभागीय अधिकारियों को गंगरेल बांध (रविशंकर जलाशय) से  बांध के कमांड एरिया में खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पानी छोड़ने के लिए निर्देशित किया है। 


गंगरेल बांध से धमतरी, बालोद, रायपुर, बलौदाबाजार जिले के किसानों को खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। जल संसाधन मंत्री चौबे ने बताया कि गंगरेल बांध में वर्तमान में 79 प्रतिशत जल भराव है। किसानों की आवश्यकता को देखते हुए महानदी परियोजना समूह के जलाशय माडमसिल्ली और सोंढूर से दुधावा से भी पानी गंगरेल में लाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसान संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए तांदूला-खरखरा जलाशय से भी सिंचाई के लिए पानी छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। 

छत्तीसगढ़ में अब तक 1103 मिमी औसत बारिश दर्ज 

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की ओर से संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 1103 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के सभी जिलों में 01 जून से 29 सितंबर तक रिकॉर्ड की गई बारिश के मुताबिक कोरबा में सर्वाधिक 1496.8 मिमी और कवर्धा जिले में सबसे कम 914.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

जांजगीर-चांपा में 1130.2 मिमी औसत बारिश दर्ज

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून से अब तक सरगुजा में 944 मिमी, सूरजपुर में 1269.6 मिमी, बलरामपुर में 1062.6 मिमी, जशपुर में 1105.4 मिमी, कोरिया में 1014.5 मिमी, रायपुर में 950.7 मिमी, बलौदाबाजार में 999.3 मिमी, गरियाबंद में 1062 मिमी, महासमुंद में 925.1 मिमी, धमतरी में 1016.3 मिमी, बिलासपुर में 1096.4 मिमी, मुंगेली में 1118.2 मिमी, रायगढ़ में 929.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 1130.2 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है।

बीजापुर में 1216.4 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड

वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1385.8 मिमी, दुर्ग में 1003.2 मिमी, राजनांदगांव में 977.4 मिमी, बालोद में 936.1 मिमी, बेमेतरा में 1211.8 मिमी, बस्तर में 1107.7 मिमी, कोंडागांव में 1091.5 मिमी, कांकेर में 1016.9 मिमी, नारायणपुर में 1281.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1204..4 मिमी, सुकमा में 1416.5 मिमी, और बीजापुर में 1216.4 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.