जम्मू और कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों की एक और नापाक हरकत सामने आई है। दरअसल, यहां बीती शाम BJP नेता के घर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया है। इस हमले में साढ़े तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई है। बच्चे का नाम वीर सिंह है, जो BJP नेता जसबीर सिंह का भतीजा था। इसके अलावा ब्लास्ट में 4 लोग घायल भी हुए हैं। जम्मू के ADGP ने ग्रेनेड हमले की पुष्टि की है। हमले में घायल हुए लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जम्मू के राजौरी का खांडली इलाका ग्रेनेड धमाके से दहल उठा। BJP के राजौरी मंडल प्रधान जसबीर सिंह अपने पूरे परिवार के साथ बैठे थे, तभी आतंकियों ने उनको निशाना बनाकर ग्रेनेड से हमला कर दिया। ग्रेनेड हमले में परिवार के 4 लोग घायल हैं। जबकि BJP नेता जसबीर सिंह के साढ़े तीन महीने के मासूम भतीजे वीर सिंह की मौत हो गई। ये पहली बार नहीं है जब आतंकियों ने BJP नेता को निशाना बनाया हो। दो दिन पहले ही अनंतनाग में भी BJP से जुड़े सरपंच गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी की और उनकी पत्नी की हत्या कर दी थी।
15 अगस्त से पहले हिंसा
अब 15 अगस्त से ठीक पहले जम्मू के राजौरी में BJP नेता पर हमले से सवाल उठ रहे हैं। परिवार का आरोप है कि हमले की धमकियां मिल रही थीं, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। 15 अगस्त से पहले जब पूरी घाटी में हाई अलर्ट घोषित है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। ऐसे में ग्रेनेड हमला हो जाना सवाल खड़े करता है। सुरक्षा के तमाम दावों के बीच सच तो ये है कि आतंकियों ने एक ऐसे मासूम की जान ले ली जो अब तक मां की गोद से जमीन पर भी नहीं उतरा था। 15 अगस्त से पहले आतंकी लगातार अशांति फैलाने में लगे हुए हैं।
हमले में 9 लोग हुए थे घायल
बता दें कि दो दिन पहले भी श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। आतंकियों ने मंगलवार को सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में 9 लोग घायल हो गए। हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में हनुमान मंदिर के करीब आतंकियों ने CRPF के एक बंकर को निशाना बनाते हुए ग्रेनेड फेंका। हालांकि ग्रेनेड निशाने से चूक गया और सड़क पर जा कर फटा। खुले में ग्रेनेड फटने के कारण सड़क पर चल रहे 9 लोग घायल हो गए। 5 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जिन पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
आतंकियों के निशाने पर थे सुरक्षाबल
हरि सिंह स्ट्रीट लाल चौक इलाके में पड़ता है। आतंकियों के निशाने पर सुरक्षाबलों की गाड़ी थी। उनका इरादा था कि ग्रेनेड गाड़ी के अंदर जा गिरे, लेकिन वह गाड़ी से टकरा कर सड़क पर गिर गया। ग्रेनेड फटने के कारण आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। हमले के बाद से ही इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
साल 2020 में आतंकवाद संबंधी 96 घटनाएं
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर में इस साल 203 आतंकवादी मारे गए और उनमें से 166 स्थानीय थे और 37 पाकिस्तानी या फिर विदेशी मूल के थे। 2020 में आतंकवाद संबंधी 96 घटनाएं (96 terrorism related incidents in 2020) हुईं। इन घटनाओं में 43 नागरिकों की भी जान गई। जबकि 92 अन्य घायल हो गए। वहीं हताहत नागरिकों की संख्या में 2019 के मुकाबले कमी आई है, पिछले साल जहां 47 नागरिकों की मौत हुई थी और 185 अन्य घायल हुए थे।