बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 13 अगस्त को जिला रोजगार कार्यालय, रायपुर में प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जा रहा है। उप संचालक रोजगार एओ लारी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक मिस्को इंटरप्राईसेस रायपुर द्वारा फील्ड मार्केटिंग , सेल्स इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल- इलेक्ट्रानिक्स में BE, डिप्लोमा) और बिजनेस डेव्हलपमेंट मैनेजर (विज्ञान और कम्प्यूटर साइंस से स्नातक) के 2 पदों पर न्यूनतम 15,000/- से 20,000/- वेतनमान के चन किया जाना है।
इसी तरह जिप्पी हायर, रायपुर द्वारा एजेंसी डेव्हलपमेंट मैनेजर के 15 पदों पर वेतनमान 19,000/- प्रतिमाह की दर पर स्नातक उत्तीर्ण योग्य आवेदकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक ,तकनीकी शिक्षा और अनुभव प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ 11.00 बजे से दोपहर 3 बजे तक अपनी उपस्थिति हो सकते हैं। साथ ही आवेदक से आग्रह किया गया है कि सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित हो सकते हैं।
16 से 20 अगस्त तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कांकेर में रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 16 से 20 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी बी.आर. ठाकुर ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा सेक्युटरी गार्ड के 300 पदों के लिए योग्यता 10वीं उत्तीर्ण और सेक्युटरी सुपरवाइजर के 30 पद के लिए योग्यता 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भर्ती किया जाएगा। इच्छुक आवेदक कोविड-19 का पालन करते हुए 11 से 3:30 बजे तक उपस्थित होकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय कांकेर में कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।
300 पदों के लिए प्लेसमेंट कैंप
प्रवर्तन कक्ष, जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार निजी क्षेत्र के नियोजक सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इण्डिया लिमिटेड हैदराबाद द्वारा सिक्योरिटी गार्ड (पुरूष) के लिए 300 पदों पर 10वीं उत्तीर्ण 21-37 साल तक की आयु वाले (ऊंचाई कम से कम 168 सेमी, वजन 56 किग्रा से अधिक होना अनिवार्य) युवकों की भर्ती की जानी है।
इच्छुक युवा इस तरह करें आवेदन
नौकरी के लिए इच्छुक आवेदकों को प्रवर्तन कक्ष, जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 17 अगस्त 2021 को 11:00 से 4:00 बजे तक समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियों, एक सेट छायाप्रति और एक पासपोर्ट साईज फोटो सहित उपस्थिति होना होगा। इस प्लेसमेंट कैंप से चयनित आवेदकों का कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ और तेलंगाना होगा। चयनित आवेदकों से पंजीयन शुल्क 350 रूपये और ड्रेस किट के लिए 10500 रूपये नियोजकों द्वारा लिए जाएंगे।