महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है। इसी बीच रायगढ़ जिले के तलई गांव में पहाड़ का मलबा टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि 70 से ज्यादा लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले प्रत्येक लोगों के परिजन के लिए PMNRF से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50,000 रुपये देने का ऐलान किया है।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे को लेकर दुख जताया है। गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि 'महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश, भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इस संबंध में मैंने CM उद्धव ठाकरे और NDRF DG से बात की है। NDRF टामें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं। केंद्र सरकार लोगों की जान बचाने के लिए वहां हर सम्भव मदद पहुंचा रही है।