Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

विसर्जन के लिए स्पीड पोस्ट से भेजी जा सकेगी अस्थियां, कोरोना काल में डाक विभाग ने शुरू की सेवाएं

Document Thumbnail

कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए ऐसे लोग जो अपने परिजन के मौत होने पर अस्थि विसर्जन और श्राद्ध अनुष्ठान के लिए पवित्र स्थलों पर नहीं जा पा रहे हैं, इसके लिए भारतीय डाक विभाग ने ओम दिव्य दर्शन संस्था के साथ मिलकर एक नई सेवा शुरू की है, जिसमें डाक विभाग के स्पीड पोस्ट के माध्यम से अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार, प्रयागराज, गया और वाराणसी भेजी जा सकेगी। जहां उनका विसर्जन और अनुष्ठान भी कराया जाएगा।





हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- रिटायरमेंट के बाद विभागीय जांच लंबित तो भी कर्मचारी को दें पूरी पेंशन





वहीं श्राद्ध कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को किया जाएगा। ताकि श्राद्ध कार्यक्रम में परिजन ऑनलाइन शामिल होकर मृत आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना कर सके। इसके अलावा परिजनों को एक बोतल गंगाजल भी डाक के माध्यम से भेजा जाएगा।





केंद्र का सुप्रीम कोर्ट का जवाब – कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख का मुआवजा देना संभव नहीं





इस सेवा का फायदा लेने के लिए सबसे पहले ओम दिव्य दर्शन संस्था की वेबसाइट http://omdivyadarshan.org पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इस दौरान भरे गए फार्मेट के मुताबिक संबंधित स्थल के पंडित का नाम, पता, मोबाइल नंबर और श्राद्ध की तिथि मैसेज के माध्यम से आवेदक को मिल जाएगा। जिसके बाद निर्देशानुसार अस्थि को अच्छी तरह से सुरक्षित पैक करके और पैकिंग के ऊपर बोल्ड लेटर में 'Om Divya Darshan' लिखकर हरिद्वार, प्रयागराज, गया या वाराणसी में स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा।





हैवानियत की सारी हदें पार, मां के 1000 से ज्यादा टुकड़े कर खा गया बेटा





इस स्पीड पोस्ट में भेजने वाले का भी नाम, पूरा पता और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है। स्पीड पोस्ट का शुल्क अस्थि के वजन और गंतव्य स्थान के मुताबिक प्रेषक को ही वहन करना होगा। चिन्हांकित स्थान पर डाक विभाग द्वारा अस्थि का त्वरित वितरण कराया जाएगा। इसके बाद बुक किए गए तारीख और समय के स्लॉट में संस्था के अधिकृत पंडित द्वारा कर्मकांड के साथ अस्थि विसर्जन और श्राद्ध कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारित किया जाएगा।






Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.