Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

जिले में नहीं निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, समिति की बैठक में लिया गया फैसला


वैश्विक महामारी कोरोना से जिले के नागरिकों को बचाने और शासन द्वारा समय- समय पर जारी आवश्यक निर्देशों के परिपालन में आगामी 12 जुलाई को रथयात्रा नहीं निकाली जाएगी। अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमतरी ने बताया कि धमतरी शहर में आयोजित की जाने वाली रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही कलेक्टर पी.एस.एल्मा द्वारा जिले में धारा 144 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 सह पठित एपीडेमिक डिसीस एक्ट 1987 सहित संशोधित 2020 अभी भी प्रभावशील है। इसके मद्देनजर रथयात्रा निकालने की अनुमति देना संभव नहीं है।





शादी में भीड़ जुटाने पर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, मैरिज हॉल सील





उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा मांगी गई अन्य कार्यक्रमों की अनुमति जैसे मंदिर परिसर में पूजा-प्रतिष्ठान, प्रसाद और काढ़ा वितरण सहित महाआरती की अनुमति निर्धारित तिथि और समय के लिए दिया गया है। इन सभी आयोजन के समय जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा कोरोना गाइडलाइन जैसे-मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।





12 जुलाई को रथयात्रा निकालने की अनुमति नहीं





गौरतलब है कि जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का आयोजन और उसके पहले होने वाले कार्यक्रम जैसे भगवान का स्नान, काढ़ा वितरण की अनुमति लेने के लिए कलेक्टर को आवेदन प्रस्तुत किया गया है। इस संबंध में समिति के साथ हुई बैठक में बताया गया कि जिले में अभी भी 15-20 कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिल रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश में बीते दो-तीन दिनों से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दुगुनी हो गई और दक्षिण सीमावर्ती जिलों से कोरोना की नई डेल्टा वैरिएंट संक्रमण की आशंका बनी हुई है। इसके मद्देनजर 12 जुलाई को रथयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।





जानिए क्यों निकाली जाती है जगन्नाथ यात्रा





पौराणिक कथाओं के आधार पर कई लोगों का मानना है कि श्रीकृष्ण की बहन सुभद्रा एक बार अपने मायके लौटती हैं तो अपने भाइयों कृष्ण और बलराम से नगर भ्रमण की इच्छा जताती हैं, तब कृष्ण, बलराम और सुभद्रा के साथ रथ से नगर घूमने जाते हैं, तभी से रथ यात्रा का प्रारंभ माना गया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.