महासमुंद जिला शिक्षा कार्यालय में पदस्थ एक अधिकारी द्वारा महिला शिक्षकों के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने से बवाल मच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा मिशन में डीएमसी के पद पर पदस्थ सतीश नायर द्वारा कथित तौर पर महिला शिक्षकों से बदतमीजी की गई है। विकासखंड महासमुंद के ग्राम सोरिद में मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण करने शिक्षा अधिकारी गये थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला शिक्षकों से कहा कि दो साल से हराम का खा रहे हो।

इतना ही नहीं अधिकारी ने कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर उन्हें नोटिस भी जारी किया है। इसकी जानकारी भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ महासमुंद के संयोजक विष्णु चंद्राकर को हुई तो उन्होंने भाजपा के सोशल मीडिया ग्रुप में लिखा है कि डीएमसी नायर के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए।

विष्णु चंद्राकर ने उच्चाधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में अधिकारी का पक्ष लेने फोन पर संपर्क करने पर उपलब्ध नहीं हुए।