Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

लाफिनकला में भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना साकार, दर्शन करने जनप्रतिनिधियों का लगा तांता

महासमुन्द। जिला मुख्यालय से  आठ किलोमीटर दूर  लाफिनकला गांव में भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना दानदाताओ के सहयोग से पूर्ण हो गया है । तीन वर्षों से ग्रामीणों के एकजुटता के साथ प्रयास से भव्य रामजानकी मंदिर का निर्माण किया गया । 






दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित कर मंदिर के गर्भगृह में महंतश्री गोवर्धण शरण महराज सिरकट्टी आश्रम कुटेना के मार्गदर्शन व सानिध्य में श्रीराम जानकी लक्ष्मण जी की मूर्ति की स्थापना की गई है। प्रथम दिवस ग्राम भ्रमण,जल कलश यात्रा, अन्न शयन, हवन-पूजन, रामचरितमानस पाठहुआ। चौबीस घंटे तक विशेष मंत्रोच्चार व विधि-विधान से प्राण प्रतिष्ठा कर महंत द्वारा मूर्ति स्थापित किया गया।





रामकथा का वाचन


मूर्ति स्थापना उत्सव को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखने को मिला। ग्रामवासी खरीफ सीजन की खेती की व्यस्तता के बावजूद दो दिन तक गांव का कामकाज बंद कर मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा में जुटे रहे। वहीं मंदिर परिसर में ही दो दिन तक लगातार मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना ,भजन -कीर्तन चलता रहा। जिसमें मानस मर्मज्ञो ने उपस्थित होकर रामकथा का वाचन किया।  इस अवसर पर प्रसिद्ध पंडवानी गायक फूलसिंग कन्नौजे की जय सिद्धेश्वर मानस एवं पंडवानी मंडली देवर तिल्दा की प्रस्तुति की खूब सराहना हुई। 





जिले के गोल्डन टेंपल के रूप में बनाया गया है मंदिर


मंदिर को बहुत ही भव्य सुन्दर व आकर्षक बनाया गया है। जिसे गोल्डन टेंपल के रुप में सुंदर नक्काशी की गई है। सुनहरी रंग वाला मंदिर श्रद्धालुओं का मन बरबस ही मोह लेता है। 







दानेश्वर ने दान कर रचा कीर्तिमान


 लाफिनकला में नवनिर्मित मंदिर के लिए महासमुंद के दानेश्वर सिन्हा ने भगवान राम-जानकी, लक्ष्मण व हनुमानजी की बहुत ही सुंदर प्रतिमा दान में भेंट किया।जिसकी सर्वत्र चर्चा व सराहना हो रही है। इस दानशीलता व पुनीत कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों ने दानेश्वर का सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार जताया ।


मूर्ति स्थापना समारोह में पहुंचे अग्नि,विमल, विनोद


राम जानकी मंदिर में मूर्ति स्थापना में  बीज निगम अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर, पूर्व विधायक डाक्टर विमल चोपड़ा व वर्तमान विधायक व संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर पहुंच कर मंदिर की भव्यता, सुंदरता व ग्रामीणों की एकजुटता की जमकर सराहना करते हुए कहा कि अयोध्या में मंदिर निर्माण होने से पहले ही गांव में भव्य राम मंदिर बनाना यहां के ग्रामीणों की एकजुटता का बड़ा प्रमाण है। इस अवसर पर विधायक विनोद चंद्राकर दोनों दिन के समारोह में उपस्थित होकर ग्रामीणों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही मंदिर परिसर में शीघ्र ही शेड निर्माण के लिए पांच लाख रुपये देने की घोषणा कर पांच हजार रूपए नगद मंदिर समिति को भेंट किया।


आगंतुकों का भव्य स्वागत सम्मान


वहीं सभी प्रतिनिधियों की उपस्थिति से अभिभूत होकर ग्रामवासी आगंतुकों का भव्य स्वागत सम्मान किए। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि आजकल बड़े-बड़े गांव में एकजुटता की कमी के कारण धर्म-कर्म कम हो गया है। ऐसे में लाखों रुपए का भव्य मंदिर निर्माण करा पाना कोई साधारण कार्य नही है। यह ग्रामीणों की एकजुटता का प्रतीक है। वहीं ग्रामीणों ने जन-प्रतिनिधियों से भव्य राम जानकी मंदिर व आसपास के क्षेत्र को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने का आग्रह भी किया।


कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित


इस अवसर पर जनपद सदस्य सरिता राकेश चंद्राकर, प्रेस क्लब महासमुन्द अध्यक्ष आनंदराम साहू,  योगेश्वर चंद्राकर पूर्व जनपद सदस्य, पवन साहू, मोहन साहू सांसद प्रतिनिधि, लखन बघेल, निखिलकांत साहू पार्षद महासमुंद, किशन देवांगन पूर्व जनपद सदस्य आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।


ग्रामवासियों का रहा विशेष योगदान 


कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में हेमूराम साहू ग्राम अध्यक्ष, श्रीमती हेमीन नेतन पटेल सरपंच और समस्त पंचगण, रामजी साहू ग्राम सचिव,सुखीराम साहू, शिक्षक  महेन्द्र पटेल , शिक्षक गोवर्धन साहू , कमलेश साहू,केतन साहू,भोजराम पटेल, नरोत्तम पटेल,कामता पटेल,रोमन पटेल,हरिराम साहू, रामकुमार साहू, ओमप्रकाश साहू,सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.