Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Honor Killing: झूठी शान के खातिर पिता ने मां के सामने रेता गर्भवती बेटी का गला, मौके पर ही मौत

देश में क्राइम लगातार (Crime in increasing in india) बढ़ते जा रहे हैं। रोजाना देश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या, लूटपाट रेप और चोरी की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला झारखंड (honour killing in Dhanbad Jharkhand) के झरिया का है, जहां झूठी शान के खातिर पिता ने मां के सामने अपनी ही गर्भवती बेटी को मौत के घाट उतार दिया है।





जानकारी के मुताबिक बेटी ने पिता की अनुमति के बिना प्रेम विवाह किया था। इससे नाराज पिता ने गर्भवती बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी। झरिया के रहने वाले राम प्रसाद साव नामक शख्स ने अपनी पत्नी के सामने ही बेटी की हत्या कर दी। उसके बाद से पिता फरार है। घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के नवाटांड़ गांव की है। बता दें कि झरिया निवासी राम प्रसाद साव की बेटी खुशी ने साल भर पहले सरायढेला में काम करने वाले एक युवक से प्रेम विवाह किया था। राजकुमार साव इस शादी के खिलाफ था, लेकिन बाद में वह बहाना बनाकर अपनी पुत्री को बुलाया और उसकी हत्या की साजिश रच डाली।


5 महीने की गर्भवती थी मृतिका


पुलिस के मुताबिक आरोपी की बेटी खुशी 5 महीने की गर्भवती थी। बेटी खुशी पर गुस्से की वजह उसकी लव मैरेज थी। दरअसल, लगभग साल भर पहले उसकी बेटी ने घरवालों की रजामंदी के बगैर एक लड़के से लव मैरेज कर ली थी। इसी को लेकर उसके पिता राम प्रसाद साव उससे नाराज रह रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि झरिया निवासी राम प्रसाद साव अपनी पुत्री और पत्नी को गोविंदपुर नावाटांड़ स्थित जमीन दिखाने के लिए घर से बहला फुसला कर लाया था। मौका मिलते ही वो बेटी की हत्या कर फरार हो गया।


पत्नी ने छोड़ा साथ तो पति बन गया 'सीरियल किलर', 18 महिलाओं को उतारा मौत के घाट



पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने से पहले उसकी बेटी के साथ युवक को छोड़ने को लेकर बहस भी हुई थी, जिसके बाद उसने अपनी बेटी का गला रेत दिया। फिर मौके से फरार हो गया। घटना को देख खुशी की मां बेहोश हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस की जानकारी दी। बेहोश मां को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बाद में मौके पर पुलिस पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हत्यारे पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है और जल्द ही आरोपी पिता को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.