Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कलेक्टर ने 32 राइस मिलर्स को जारी किया कारण बताओ नोटिस, काली सूची में दर्ज किया गया नाम

धमतरी में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का कस्टम मिलिंग के लिए समय सीमा में धान का उठाव कर चावल जमा करने के निर्देश दिए गए थे। धान उठाव करने के बाद समय पर चावल जमा नहीं करने के मद्देनजर जिले के 32 राइस मिलर्स को कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम  ने बताया कि समय पर चावल जमा नहीं होने पर इन राइस मिलर्स की अनुज्ञप्ति निरस्त कर, राइस मिल की विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इन सभी 32 राइस मिलों को आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में काली सूची में दर्ज करते हुए कस्टम मिलिंग काम से वंचित किया जाएगा।

जिले के 32 राइस मिलर्स, जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, इनमें अग्रबंधु इंडस्ट्रीज, ए.के.राइस इंडस्ट्रीज, अन्नपूर्णा राइस मिल, अरिहंत एग्रो, अरिहंत राइस इंडस्ट्रीज, गोयल एग्रोटेक, गुरूदेव ट्रेडर्स, खिलेश राइस मिल शामिल है। साथ ही किसान धान कुटाई केंद्र, मां अन्नपूर्णा आहार, मीरा राइस मिल, मेसर्स अनिल चंद्राकर राइस मिल, बी.एम.एग्रो इंडस्ट्रीज, मेसर्स मूर्ति राइस मिल, मेसर्स परमेश्वरी राइस मिल, मेसर्स विकास राइस मिल, मेसर्स महावीर राइस मिल, न्यू पूजा राइस मिल, ओम नवकार ट्रेडर्स, परमेश्वरी राइस इंडस्ट्रीज को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 




इसके अलावा पार्वती राइस इंडस्ट्रीज, रेशमा राइस इंडस्ट्रीज, रूचि एग्रोटेक, एस.के.फूड्स, सीता राइस मिल, श्री महावीर इंडस्ट्रीज, श्री शिवम इंडस्ट्रीज, श्री जगदंबा राइस मिल, श्री रामदेव मिनी राइस मिल, श्री रतन राइस मिल, श्री साईंकृपा चावल उद्योग और वामन राइस मिल शामिल हैं।


 

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.