कोरोना की पहली और दूसरी लहर की वजह से स्कूल-कॉलेज लंबे समय से बंद है, जिसे फिर से खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी बीच कॉलेजों में प्रवेश की तारीख घोषित करने की खबर मिल रही है।
उच्च शिक्षा विभाग के तरफ से जारी मार्गदर्शिका के मुताबिक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी। विभाग की ओर से जारी मार्गदर्शिका के मुताबिक यह प्रक्रिया ऑनलाइन मोड पर होगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही ऑफलाइन मोड पर आवेदन जमा किया जाएगा।
1 अगस्त से शुरू होकर 30 अगस्त तक चलेगी प्रक्रिया
इसके अलावा छात्रों को अलग-अलग कॉलेजों के लिए अलग-अलग आवेदन देने की जरूरत नहीं है। सर्फ एक ही आवेदन में पांच कॉलेजों के नामों का उल्लेख करना होगा। मेरिट के आधार पर कॉलेज में प्रवेश मिलेगा। 30 अगस्त को प्रवेश प्रक्रिया खत्म होने के बाद 15 सितंबर तक प्राचार्य की विशेष अनुमति के साथ ही प्रवेश मिलेगा।
कोरोना के कारण बंद है स्कूल-कॉलेज
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने देश के साथ ही प्रदेश में भी जमकर कहर बरपाया है। यही कारण है कि इस साल भी स्कूल और कॉलेजों की परीक्षा ऑनलाइन मोड पर ली गई।