दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल -2 से फ्लाइट का परिचालन शुरू किया जा रहा है। टर्मिनल -2 से फ्लाइट का परिचालन आज यानी गुरुवार रात 01 बजे से शुरू कर दिया जाएगा। इस टर्मिनल से इंडिगो 2000-2999 सीरिज के विमान और गो एयर की सभी फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी। पहली फ्लाइट रात 3 बजे से उड़ान भरेगी। दिल्ली एयरपोर्ट को चलाने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने बताया कि टर्मिनल-2 से रोजाना करीब 200 फ्लाइट उड़ान भरेंगी, जिनमें 100 आगमन और 100 प्रस्थान की फ्लाइट होंगी। रोजाना उड़ानों की ये संख्या लगातार बढ़ाई जाएगी और अगस्त के अंत तक टर्मिनल-2 से रोजाना करीब 280 उड़ानों का परिचालन हो सकेगा।
25 हजार यात्रियों से शुरुआत
इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने उम्मीद जाहिर की है कि शुरुआती दौर में करीब 25000 हवाई यात्री रोजाना इस टर्मिनल का उपयोग करेंगे। टर्मिनल-2 पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 27 काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें 11 काउंटर गो एयर के हैं और 16 काउंटर इंडिगो एयरलाइंस के हैं। टर्मिनल-2 के दोबारा शुरू होने पर पहली फ्लाइट गुरुवार रात 3 बजे जाएगी। इंडिगो की ये फ्लाइट दिल्ली से कोलकाता के लिए उड़ान भरेगी। लॉकडाउन में ढील के बाद धीरे-धीरे दिल्ली एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसे देखते हुए इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने अब टर्मिनल-2 को शुरू करने का फैसला लिया है।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के CEO विदेह कुमार जयपुरिया ने कहा कि रात से शुरू हो रहे टर्मिनल-2 पर कोविड-19 के खतरे को देखते हुए हर तरह के प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का खास ख्याल रखा जाएगा। दरअसल, करोना की पहली लहर के बाद फ्लाइट ऑपरेशन 1 अक्टूबर 2020 को शुरू किया गया था। उसके बाद से यात्रियों की कमी और कोरोना प्रोटोकॉल के पालन संबंधी कई वजहों को देखते हुए टर्मिनल-2 से ऑपरेशन 18 मई 2021 से बंद कर दिया गया था। दिल्ली एयरपोर्ट के यात्रियों के बीच हुए एक सर्वे के मुताबिक 99% यात्री दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा करने में सुकून महसूस करते हैं। इनमें से 51% को दिल्ली एयरपोर्ट पर आना बहुत ज्यादा सुरक्षित लगा। जबकि 48% को सुरक्षित लगा।
यात्रियों के लिए जरूरी जानकारी
- एयरपोर्ट के टर्मिनल -2 पर 10 ई-चेक इन कियोस्क लगाए गए हैं और 10 स्कैनर लगाए गए हैं।
- एयरपोर्ट के टर्मिनल -2 में थर्मल चेकिंग होगी।
- अगर मोबाइल पर सॉफ्ट कॉपी हो तो प्रिंटेड बोर्डिंग पास की जरूरत नहीं होगी।
- एयरपोर्ट के टर्मिनल -2 में ऑटो डिस्पेंसर सैनिटाइजर लगे हैं।
- टर्मिनल-2 पर आए यात्रियों की सुविधा के लिए कई क्यू मैनेजर और यात्री सहायकों को भी नियुक्त किया गया है।