Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

BRAKING: दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर ED और इनकम टैक्स का छापा, इस प्रधान संपादक के घर पर भी पड़ा छापा

देश के सबसे बड़े अखबार समूह दैनिक भास्कर के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक भोपाल में प्रेस कॉन्प्लेक्स सहित 6 से ज्यादा जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स की टीम मौजूद है। ED, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साथ लोकल पुलिस का सपोर्ट है। भोपाल के अलावा इंदौर और जयपुर सहित देश के 12 से ज्यादा ठिकानों पर छापे पड़े हैं। दैनिक भास्कर के अहमदाबाद दफ्तर में भी आयकर टीमें मौजूद हैं। सिर्फ भोपाल में ही दैनिक भास्कर के 10 ठिकानों पर छापा पड़ा है।



पूरा सर्च ऑपरेशन दिल्ली और मुंबई टीम के द्वारा संचालित किया जा रहा है। भास्कर प्रबंधन ने इस स्थिति में अपनी डिजिटल टीम को work-from-home करने के लिए कह दिया है ताकि काम बाधित न हो। बताया जा रहा है कि ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम सुबह 5 बजे के करीब पहुंची थी। बाद में स्थानीय पुलिस को बुला लिया गया। भास्कर जैसे बड़े मीडिया संस्थान पर छापामार कार्रवाई को आवाज दबाने का प्रयास माना जा रहा है। इस खबर से मीडिया जगत में हड़कंप मचा हुआ है।


सभी कर्मचारियों के फोन जब्त


भास्कर कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही किसी को बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है। छापेमारी की कार्रवाई में 100 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी शामिल है। अब तक की छापेमारी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने का दावा किया गया है। बता दें कि दैनिक भास्कर ग्रुप पहले भी कई अन्य वजहों से चर्चा में रहा है। खासकर काम करने वाले पत्रकारों को ठीक से मानदेय न देने का आरोप भी कई बार यहां काम करके छोड़ने वाले लोग लगाते रहे हैं।


कांग्रेस ने साधा निशाना


इधर, भास्कर ग्रुप पर IED और ED के छापे पर कांग्रेस नेता ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता KK मिश्रा ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'दैनिक भास्कर तो एक बहाना है-मकसद तो देश की मीडिया को डराना है।'




इस प्रधान संपादक के घर पर भी पड़ा छापा


वहीं दैनिक भास्कर के ठिकानों के बाद लखनऊ से संचालित भारत समाचार चैनल के प्रधान संपादक के घर पर भी छापा पड़ गया है। लखनऊ से मिली जानकारी के मुताबिक ब्रजेश मिश्रा के गोमती नगर में विपुल खंड के आवास पर इनकम टैक्स की टीमों ने छापेमारी की है। बृजेश मिश्रा लगातार अपने चैनल पर तेवरदार पत्रकारिता कर रहे थे।  

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.