Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

Video- शराबबंदी पर बोले अमरजीत भगत- मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया, पूर्व CM ने कसा तंज, कहा- जनता कह रही "वक्त है पछताव का"…


रायपुर। छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का एक वीडियो ट्वीटर पर काफी वायरल हो रहा है। जिसपर आज पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट कर तंज कसा। दरअसल अमरजीत भगत से प्रेस चर्चा के दौरान सवाल किया गया कि शराब पर लगाम ना लगने से संस्कृति भ्रष्ट हो रही है, इस पर आपका क्या कहना है?? जिसके जवाब में मंत्री जी बोले की मुझे सुनाई नहीं दे रहा है। जिसके बाद फिर सवाल दोहराया गया लेकिन अमरजीत भगत का जवाब वही था। जिसके बाद वो वहां से चलते बने।






https://twitter.com/drramansingh/status/1408687393947848708?s=20




वीडियो वायरल होने के बाद रमन सिंह ने इस पर तंज कसा कि अब जनता कह रही है वक्त है पछताव का!!
पूर्व CM ने लिखा कि





"छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा!





कांग्रेस को चुनाव से पहले से सब सुनाई देता था और सब दिखाई देता था। अब न सुनाई देता है, न ही दिखाई देता है।





इसलिए जनता कह रही है - वक्त है पछताव का!"





दरअसल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के प्रमुख चुनावी वादों में शराबबंदी भी शामिल थी। लेकिन सत्ता में आने के ढाई साल बाद ये वादा सिर्फ चुनावी जुमला बनकर रह गया। प्रदेश में विपक्ष, पत्रकार और जनता समय समय पर इस मुद्दे पर सरकार से जवाब तलब करते नजर आते है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.