Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

महासमुंद : गांजा परिवहन करते दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 6 लाख रुपये का गांजा बरामद

Document Thumbnail

महासमुंद जिले के बसना के पास वाहन चेकिंग के दौरान  पदमपुर ओडिसा की ओर से आ रही बोलेरो क्रं0 MP 36 BB 1862 में दो व्यक्ति सवार थे। जिन्हें नाम पता पुछने पर एक हरिशचंद सिवारे पिता घांसीराम सिवारे जाति सिवहरे (बनिया) उम्र 57 साल निवासी नवगांव परम कालोनी थाना नवगांव जिला छतरपुर मध्यप्रदेश और दूसरा अनिल कुमार पिता लक्ष्मण प्रसाद जाति श्रीवास उम्र 39 साल निवासी चुडैल मुहल्ला मुस्करा थाना मुस्करा जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश बताया।





Video- शराबबंदी पर बोले अमरजीत भगत- मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया, पूर्व CM ने कसा तंज, कहा- जनता कह रही "वक्त है पछताव का"





उनके वाहन से गांजा की गंध आने पर वाहन की बारीकी से तलाशी लेने पर पुलिस को चकमा देने के लिए बोलेरो वाहन के छत में लोहे के चेंबर बना दिखा। जिसे वेल्डींग को उखाडकर देखने पर चेंबर अंदर मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया।





60 पैकेट अवैध गांजा जब्त





आरोपियो के कब्जे से 60 पैकेट अवैध गांजा कुल वजनी 60 कि0ग्रा0 किमती 600000 रुपये,  एक सफेद रंग के बोलेरो क्रं0 MP 36 BB 1862  कीमती करीबन 500000 रूपये, तीन नग मोबाईल फोन,  नगदी रकम 900 रूपये कुल राशि 1106900रू को जप्त कर आरोपियो को गिरफतार कर अपराध धारा 20(ख),29 नार0 एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.