Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

गीता को मिली ट्राइसायकिल की सौगात, CM ने दिव्यांग छात्रा गीता के हौसले को सराहा

Document Thumbnail

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरियाबंद जिले की दिव्यांग बालिका कुमारी गीता को मंगलवार को वर्चुअल रूप से मोटराइज्ड ट्रायसायकल की सौगात दी। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम छिदौली कमारपारा जनपद छुरा की रहने वाली 11 साल की गीता से बातचीत की और उसे स्कूल आने-जाने के लिए शासन की ओर से मोटराइज्ड ट्रायसायकल मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।









अगर आप भी करना चाहते है बैंक में जॉब तो ऐसे करें अप्लाई





कक्षा 6वीं में अध्ययनरत गीता इस सौगात को पाकर बेहद प्रसन्न थीं और उसने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गीता से बातचीत करते हुए कहा कि पैर के पंजे नहीं होने पर भी आपने हिम्मत नहीं हारी और दोनों पैरों में पीने के पानी का गिलास का उपयोग कर उसे ही अपना पंजा बना लिया है। विपरीत परिस्थितियों में भी आपने हिम्मत नहीं हारी है और अपने हौसले के बल पर सामान्य बच्चियों के जैसा दैनिक जीवन के कार्यों के साथ-साथ पढ़ाई जारी रखी है। मैं आपके हौसले की प्रशंसा करता हूं।





गीता ने दिया CM को गांव आने का न्यौता





मुख्यमंत्री ने गीता से उसकी पढ़ाई-लिखाई, गांव से स्कूल की दूरी और पारिवारिक स्थिति के बारे में भी बातचीत करते हुए उससे पूछा कि तुम्हारी कोई इच्छा और कोई मांग है क्या ? गीता ने बड़े ही मासूमियत से मुस्कुराकर छत्तीसगढ़ी में मुख्यमंत्री बघेल से कहा 'मोर गांव आबे'। मुख्यमंत्री ने गीता के इस न्यौते को हंसते हुए स्वीकार करने के साथ ही कहा कि कोरोना संकट के बाद आएंगे।





कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 27 लोगों की मौत, PM मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान





मुख्यमंत्री ने गीता को कहा कि किसी भी तरह की जरूरत होने पर वह कलेक्टर को या उन्हें तुरंत बताएं। सरकार हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने बताया कि दिव्यांग गीता के पैरों के पंजों की माप ले ली गई है। 8-10 दिन में दोनों पैरों का कृत्रिम पंजा तैयार होकर आ जाएगा। जिसे गीता के पैरों में लगा दिया जाएगा।





गीता को दिया गया 3 पहिया मोटराइज्ड सायकल





वर्चुअल कार्यक्रम में मौजूद समाज कल्याण विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि गीता को इससे पूर्व विभाग द्वारा हस्त चलित ट्रायसायकल दी गई थी, जिसे उसने जरूरतमंद अन्य दिव्यांग व्यक्ति को दे दी थी। गीता की इच्छा के मुताबिक उसे मंगलवार को 42 हजार रूपए लागत वाली बैटरी चलित 3 पहिया मोटराइज्ड सायकल दी गई है।





अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी गीता





फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर माना कैंप रायपुर में पदस्थ विशेषज्ञों का दल कुमारी गीता के घर जाकर उसके पंजों का नाप लिया है। गीता के लिए कृत्रिम पंजे तैयार किए जा रहे हैं, जिसकी लागत डेढ़ लाख रूपए है। जिससे वह सभी प्रकार के कार्य कुशलता पूर्वक कर सकेंगी और अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.