महासमुन्द। तुमगांव पुलिस ने एक बार फिर भोरिंग मोड़ के पास नेशनल हाईवे ओवर ब्रिज के समीप देह व्यापार के अड्डे पर छापेमारी की है। देह व्यापार में संलिप्त 5 महिलाओ और एक महिला दलाल को कथित लिखित शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है। धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर सभी को जेल भेज दिया गया है।
यहां गौरतलब है कि देह व्यापार का यह अड्डा तुमगांव और बेन्द्रिडीह गांव की सीमा पर शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर बनाई गई है। यहां कई बार धरपकड़ की कार्यवाही हो चुकी है। इस सामाजिक बुराई को जड़-मूल से समाप्त करने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पुलिस और प्रशासन इन अड्डों को अतिक्रमण हटाने और पीटा एक्ट के तहत पुख्ता कार्यवाही कर रोक सकती है। लेकिन, पुलिस यदा कदा जब जनशिकायत बढ़ती है तब कागजी खानापूर्ति करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है।
पुलिस के संरक्षण में होता है जिस्मफरोशी का कारोबार !
जानकार सूत्रों का दावा है कि जिस्मफरोशी का अड्डा चलाने के लिए देह व्यापार कराने वाली दलाल स्थानीय पुलिस को मोटी रकम हर महीने पहुचाती हैं। इस वजह से पुलिस का इन्हें खुला संरक्षण प्राप्त है। छापेमारी की कार्यवाही जनाक्रोश को दबाने के लिए 4-6 महीने में कभी कभार ही की जाती है। जबकि खुलेआम रोज यहां देह व्यापार का अड्डा चलता है। पुलिस की कार्यप्रणाली इसलिए भी संदिग्ध है कि एक महिला दलाल कई बार पकड़ी जा चुकी है। हर बार कभी नाम, कभी उम्र, कभी पिता का नाम, कभी पता, कभी पति का नाम अलग-अलग दर्ज होता है। अब सवाल यह उठता है कि एक ही व्यक्ति की अलग अलग पहचान पुलिस अपने रिकॉर्ड में क्यों दर्ज कर रही है? आरोपियों के आधार कार्ड से उनकी वास्तविक पहचान क्यों नहीं की जा रही है? पुलिस की सम्पूर्ण कार्यवाही संदेह के दायरे में है। इससे इस बात की पुष्टि हो रही है कि पुलिस के नाक के नीचे यह कारोबार मिलीभगत और संरक्षण से खुलेआम चल रहा है।
कोलकाता से आती हैं धंधा करने वाली युवतियां !
तुमगांव थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने मीडिया को जानकारी दी है कि तुमगांव नेशनल हाईवे ओवरब्रिज के नीचे कुछ देह व्यापार करने वाली महिलाएं रास्ते से गुजरने वालों को अश्लील इशारे कर अपने अड्डे पर बुला रही थी। जिसकी शिकायत तुमगांव पुलिस से की गई। जन शिकायत पर तुमगांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देह व्यापार की कथित महिला दलाल तुमगांव निवासी अनिता लहरे (22) पति जोगेन्दर लहरे के साथ मीना तिवारी (36) पति शत्रुघन तिवारी आमानाका रायपुर, काकुली दास (34)पति सुनील दास साकिन 24 परगना कलकत्ता, आशा कुइला (42)पति मदन दास कलकत्ता, कुसुम सोना (42) पति स्व.दिनेश सोना तिल्दा नेवरा को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया गया। 151 के तहत कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से जेल भेज दिया गया है।
संभ्रांत लोगों का गुजरना हुआ दूभर
देह व्यापार का यह अड्डा खुलेआम चल रहा है। नेशनल हाईवे किनारे बाकायदा पक्का अड्डा बनाया जा चुका है। कोलकाता से मुम्बई को जोड़ने वाली एनएच-53 किनारे होने वाले इस गंदे धंधे की वजह से संभ्रांत लोगों का इस स्थान से गुजरना दूभर हो गया है। यह मुख्य चौराहे पर स्थित अड्डा है। युवतियां खुलेआम अश्लील इशारे कर राहगीरों को अड्डे पर बुलाती हुई देखी जा सकती हैं। बावजूद इस सामाजिक बुराई को समूल समाप्त करने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों, जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों, विपक्ष के नेताओं द्वारा गम्भीरता पूर्वक प्रयास नहीं किया जाना चिंतनीय है। टीन ऐज के किशोरों के भी इस अड्डे की लत से आसपास के क्षेत्र में एड्स जैसी बीमारी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।