Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में औसत रिकवरी दर हुई 95%, प्रदेश में कोरोना के 1, 792 नए केस, 40 लोगों की गई जान


छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार कम हो रही है। प्रदेश में रोजाना आने वाले आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है। वहीं बुधवार को भी कोरोना में सिर्फ 1,792 नए केस सामने आए हैं। जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक 166 संक्रमित मरीज जांजगीर-चांपा जिले में मिले हैं। वहीं रायगढ़ में 133 और रायपुर में 94 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बुधवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या 31 हजार 635 पहुंच गई है।






https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1400117449987530755




वहीं कोरोना से ठीक होकर वापस घर लौटने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी प्रदेशभर में नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या थी। बुधवार को 3 हजार 244 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे। बता दें कि बुधवार को छत्तीसगढ़ में 55 हजार 175 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें सिर्फ 1,792 नए केस सामने आए।





छत्तीसगढ़ में औसत रिकवरी दर हुई 95 प्रतिशत





छत्तीसगढ़ में बीते हफ्ते (16 से 24 मई) की तुलना में कोविड संक्रमण से रिकवरी दर 3 % बढ़ी है। बीते हफ्ते यह 92 प्रतिशत थी, जबकि 31 मई की स्थिति में यह 95 प्रतिशत हो गई है। 25 जिलों में 90 प्रतिशत से ज्यादा रिकवरी दर दर्ज की गई है। सुकमा और राजनांदगांव में 98-98, दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर में 97-97, कवर्धा, कांकेर, बालोद, कोरबा, दंतेवाड़ा और बेमेतरा में 96-96 प्रतिशत रिकवरी दर दर्ज की गई।





कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर





छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1, 792 नए मरीजों की पहचान
छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 75 हजार 141 संक्रमित
छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 40 कोरोना मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 13 हजार 117 मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में बुधवार को 3 हजार 244 मरीज स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 30 हजार 389 मरीज स्वस्थ
छत्तीसगढ़ में 31 हजार 635 एक्टिव केस





जिलेवार कोरोना के आंकड़े





रायपुर- 94
दुर्ग- 36
राजनांदगांव- 33
बालोद- 30
बेमेतरा- 17
कवर्धा- 08
धमतरी- 66
बलौदाबाजार- 130
महासमुंद- 67
गरियाबंद- 32
बिलासपुर- 33
रायगढ़- 133
कोरबा- 69
जांजगीर- 166
मुंगेली- 20
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 39
सरगुजा- 102
कोरिया- 99
सूरजपुर- 128
बलरामपुर- 66
जशपुर- 103
बस्तर- 53
कोंडागांव- 29
दंतेवाड़ा- 36
सुकमा- 90
कांकेर- 20
नारायणपुर- 20
बीजापुर- 60
अन्य राज्य- 3


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.