Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

किसानों को समितियों से घटी हुई नई दरों पर मिलेगी खाद, पहले ही खरीदने वालों को लौटाई जाएगी अंतर की राशि


छत्तीसगढ़ में कृषि लागत को कम करने के लिए राज्य शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर अब खरीफ 2021 में किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से घटी हुई नवीन दरों पर खाद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। ऐसे किसान जो पूर्व में ही खादों की खरीदी कर चुके हैं, उन्हें नई और पुरानी दर की अंतर-राशि को समितियों के माध्यम से वापस किया जाएगा।









सरकार के नए निर्णय के बाद समितियों के माध्यम से किसानों को देय उर्वरक में प्रति बोरी भारी कटौती की गई है। अब किसानों को DAP 1800 से 1950 रुपए प्रति बोरी की बजाय 1200, NPK 1747 रुपए की बजाए 1185 रुपए में और SSP पावडर 375 रुपए के स्थान पर 340 रुपए में, SSP दानेदार 406 के स्थान पर 370 रुपए में और जिंके SSP पावउर 391 रुपए के स्थान पर 355 रुपए में मिलेगी। उर्वरक की दरों में कमी किए जाने के निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों का फायदा होगा। फसल बोने के दौरान उन पर आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा।





छत्तीसगढ़ में हुआ मानसून का आगमन, पहले ही दिन राजधानी समेत कई जिलों में हुई बारिश





बीते ढाई साल के दौरान प्रदेश के किसान हितैषी मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कृषकों को बहुत सी योजनाओं के माध्यम से लाभ प्रदाय किया गया है। उनके मार्गदर्शन में सुकमा जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में कृषि के क्षेत्र में उत्साहजनक वृद्धि हुई है। कृषि क्षेत्र में इस उत्साह को और सुदृढ़ करने तथा किसानों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण उवर्रक उपलग्ध कराने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत अब कृषकों को खरीफ वर्ष 2021 में समितियों के माध्यम से देय उवर्रक की दरों में कमी की गई है।





छत्तीसगढ़ में अब तक 58.5 मि.मी. औसत बारिश दर्ज





राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 58.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 10 जून तक रिकॉर्ड की गई बारिश के अनुसार दुर्ग जिलें में सर्वाधिक 140.4 मिमी और दंतेवाड़ा जिले में सबसे कम 13.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।





औसत बारिश रिकॉर्ड





राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक एक जून से अब तक सरगुजा में 27.9 मिमी, सूरजपुर में 56.6 मिमी, बलरामपुर में 22.1 मिमी, जशपुर में 37.1 मिमी, कोरिया में 45.7 मिमी, रायपुर में 124.2 मिमी, बलौदाबाजार में 66.5 मिमी, गरियाबंद में 101.9 मिमी, महासमुंद में 74.4 मिमी, धमतरी में 116.3 मिमी, बिलासपुर में 40.3 मिमी, मुंगेली में 32.1 मिमी, रायगढ़ में 30.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 24.2 मिमी, कोरबा में 30.3 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 79.8 मिमी, कवर्धा में 26.8 मिमी, राजनांदगांव में 46.4 मिमी, बालोद में 72.6 मिमी, बेमेतरा में 121.9 मिमी, बस्तर 58.8 मिमी, कोंडागांव में 86.7 मिमी, कांकेर में 57.0 मिमी, नारायणपुर में 45.5 मिमी, सुकमा में 32.2 मिमी और बीजापुर में 26.9 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.