Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

रायपुर जिले में स्कूल शिक्षा विभाग में 50 लोगों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, पीड़ित परिवारो को मिलेगी राहत-डॉ भारतीदासन

Document Thumbnail

छत्तीसगढ शासन द्वारा मानवीय सहानुभूति बरतते हुए कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं अन्यान्य कारणों से असामयिक मौत से शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने की पहल की गई है। राज्य शासन ने बीते 22 मई को तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती के पदों पर अनुकम्पा नियुक्ति के लिए 10 प्रतिशत पदों के सीमा बंधन 31 मई तक शिथिलीकरण पश्चात् अनुकम्पा नियुक्ति की पात्रता रखने वाले परिजनों को नियुक्ति देने के आदेश जारी किये गये थे। इसके तहत रायपुर जिले के स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत 50 कर्मचारियों की मृत्यु होने के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय की गई है।





डॉ एस. भारती दासन ने कहा कि राज्य शासन द्वारा नियमों का शिथलीकरण करने से पीड़ित परिवार जो इस कष्ट से गुजर रहे थे, उनके लिए नियुक्ति आदेश राहत प्रदान करेगा।अपनो को खोने का दुःख तो आजीवन रहेगा,उनकी कमी को पूरा नही किया जा सकता। रायपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी और सभी चार बी.ई.ओ. द्वारा मानवीय सहानुभूति के प्रकरणों पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए आवेदन को अग्रेषित करने मे अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभायी।





जिला शिक्षा अधिकारी ए. एन बंजारा ने बताया कि रायपुर जिले में विभाग के वर्ष 2017 से अब तक कोविड एवं अन्य कारणों से 75 प्रकरण लंबित थे, उसका निराकरण किया जा रहा है। जिले के 50 कर्मचारियों की मृत्यु होने के उपरांत उनके आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदाय की गई है। जिसमे सहायक ग्रेड-03 में शाह,शास. उ.मा.वि. हीरापुर, हर्षवर्धन पाण्डेय, शास. उ.मा.वि., बोरियाकला, शुभम मिश्रा, शास. उ.मा.वि.लालपुर धरसींवा, जीतेश्वरी पुरी गोस्वामी,अडवानी आर्लिकान शास.उ.मा.वि.बिरगांव, संगीता शर्मा,शास. उ.मा.वि. सांकरा धरसींवा, अजय श्रीवास्तव, शास. उ.मा.वि. मोवा, रजत नंदे,शास. उ.मा.बि. माना बस्ती,कु. पूनम वर्मा,शा.क.उ.मा.वि. नेवरा वि.खं. तिल्दा,श्रीमती स्वाती शर्मा,शास. उ.मा.वि. मठपारा रायपुर, सुष्मिता वर्मा, जे.एन.पाण्डेय शास. उ.मा.वि. रायपुर, नीलेश कटरिया, बी.एन.बी. शास. उ.मा.वि. नेबरा, मनोज कुमार साहू,हाईस्कूल पुरेना, अरूण कुमार वर्मा,शास. उ.मा.वि. तरपोंगी, नितिश कुमार वर्मा, शास. उ.मा.वि. टेकारी कुण्डा, सुमित कुमार वर्मा,शास. उ.मा.वि. खम्हारडीह रायपुर, आकाश साहू,अरूंधती शास. उ.मा.बि. आरंग,श्यामा धुव,शासकीय हाइस्कूल इलदा वि.खं. तिल्दा, अन्नपूर्णा चंद्राकर,शास. उ.मा.वि. भनपुरी, पुष्पेन्द्र मन्नाडे,शा.क.उ.मा.वि. अभनपुर, देवेन्द्र कुमार बंजारे, शास. उ.मा.वि.क़ुररू, पूनम बंछोर,शास. उ.मा.वि. मोवा, वीणा विश्वकर्मा शा.उ.मा.वि. टण्डवा, किशोर जागड़े, शास.उ.मा.वि. पिपरौद, सुनीता सहिस,शा.उ.मा.वि. छछानपैरी, योगेश वर्मा,शास. उ.मा.वि. सेरीखेडी, ललित ध्रुव,शास.उ.मा.वि. मानिकचैरी सरिता साहू,शा.स.मा.वि. खौली, नारायणी ध्रुव,शास. उ.मा.वि. कूरा धरसींवा, अनुराग कौशिक,शास. उ.मा.वि. परसतराई, रजत राय,जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर,सुरभि बघेल, शा.उ.मा.वि.बढ़ईपारा रायपुर,श्रीमती याशिका शर्मा, कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आरंग,धनेश्वरी सिन्हा, शा.उ.मा.चि. बबईपारा सिवनी अभनपुर,श्रीमती नित्या देवी पाड़े,शा.उ.मा.वि, अमसेना वि.सं. आरंग,पी. निवास राव, शास. उ.मा.वि. अटारी,अभिजीत कुमार यादव,शा.उ.मा.वि. सेमरिया समोदा वि.खं. आरंग, राजीव कुमार साहू,शास. उ.मा.वि. सिलयारी, सुनीत कुमार सोनकर,शा.उ.मा.वि. देवरी वि.खं. धरसींवा में पदस्थ किये गए है।





इसी तरह भृत्य पद पर सूरज कुमार ढीढी,शा.उ.मा.वि. अमसेना , माया वैष्णव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तिल्दा, युवराज साहू, शा.उ.मा.वि. राखी आरंग, कोमल मन्नाडे,शा.उ.मा.वि. पिपरौद, कमला बया,संत कंवर राम शा.उ.मा.वि. कटोरा तालाब रायपुर, कु युक्ता गिरी गोस्वामी,जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर, डुमेश कुमार कश्यप, शा.कन्या.उ.मा.वि. अभनपुर, उर्वशी धुव, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धरसींवा, खिलेश्वर तारक,शास. उ.मा.वि. हरिहर नवापारा वि.खं अभनपुर, बबीता धुव,शा.क.उ.मा.वि. नेवरा तिल्दा, प्रीति धुव,भरत देवांगन शा.उ.मा.वि.खरोरा, भूषण लाल साहू,शा.उ.मा.वि. अमलीडीह में पदस्थ किया गया है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.