Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बांद्रा में एक इमारत का चौथा हिस्सा गिरा, एक युवक की मौत, 17 लोगों की बचाई गई जान


मुंबई में देर रात प्री मानसून ने दस्तक दी है, जिसके बाद मुंबई के बांद्रा खेरवाड़ी इलाके की रज्जाक चाल में 4 मंजिला घर का चौथा हिस्सा रात के करीब 1:30 बजे गिर गया, जिसके चलते इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 5 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं, जिन्हें मुंबई के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत बचाव कार्य जारी है। वहीं राहत बचाव दल ने अब तक कुल 17 लोगों को बचा लिया है।






https://twitter.com/ANI/status/1401713799854313472




मुंबई के बांद्रा ईस्ट रेलवे स्टेशन के पास मौजूद रज्जाक चाल में जो भी घर बनाए गए हैं, वह पतली पतली गलियों में तब्दील हैं और बेहद ही कमजोर दिखते हैं। इस हादसे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम लगातार मलबे को हटाने का काम कर रही है और साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि मलबे में क्या कोई और दबा तो नहीं है। जहां पर घर का यह हिस्सा गिरा है। वह बहुत सकरी गलियों में मौजूद है।





रायपुर स्कूल शिक्षा विभाग में 50 लोगों को मिली अनुकंपा नियुक्ति, पीड़ित परिवारों को मिलेगी राहत: भारतीदासन





हादसे के वक्त बारिश भी तेज हो रही थी, जिसकी वजह से फायर ब्रिगेड के जवानों को मलबा हटाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे इलाके के विधायक जिसान सिद्दीकी के मुताबिक घायल लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक युवक ने इसमें जान गवाई है और कोशिश की जा रही है कि मलबे को हटाकर देखा जाए कि क्या कुछ और लोग भी फंसे हैं या नहीं।





बारिश की वजह से हुआ हादसा





बारिश में हादसा और न बढ़ सके इसके लिए इस इलाके के घरों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। वहीं संकरी गली में बनी इमारत का एक हिस्सा ढहने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के मलबे का हिस्सा आस-पास के घरों पर भी गिरा है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.