महासमुंद। प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री तथा महासमुंद जिला के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू बुधवार 30 जून को महासमुंद आयेंगे । प्रभारी मंत्री बनने के बाद उनका पहली बार महासमुंद आगमन हो रहा है । इससे पहले लोक निर्माण, गृह मंत्री के तौर पर महासमुंद ज़िले में उनका आगमन होता रहा है ।
प्रोटोकॉल से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू 30 जून को प्रातः 10 बजे राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास से सड़क मार्ग से रवाना होकर प्रातः 11 बजे महासमुंद पहुँचेंगे। वे यहाँ सर्किट हाउस में आम जनता से भेंट करेंगे। बाद शहर के टाउन हाल में 11.30 बजे कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे। मंत्री साहू 12.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में लोकनिर्माण और गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद सायं 3.50 बजे ज़िला स्तरीय कामकाज की समीक्षा करेंगे। मंत्री शाम 6.00 बजे महासमुंद से सड़क मार्ग से रायपुर प्रस्थान कर जाएंगे ।
