Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में 21 जून को 91,172 लोगों को लगा कोरोना से बचाव का टीका


छत्तीसगढ़ में 21 जून को कोरोना से बचाव के टीके के कुल 91 हजार 172 डोज लगाए गए हैं। राज्य के 77 हजार 484 नागरिकों ने टीके की पहली खुराक और 13 हजार 688 ने दूसरी खुराक ली। 21 जून को प्रदेशभर के 2563 साइट्स पर टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। 18 से 44 साल आयु वर्ग में 78 हजार 661 और 45 साल से ज्यादा के नागरिकों को 11 हजार 829 टीके लगाए गए। 18 से 44 आयु वर्ग में 72 हजार 458 युवाओं को पहला टीका और 6203 को दूसरा टीका लगाया गया। वहीं 45 वर्ग से ज्यादा के 4962 नागरिकों ने पहला टीका और 6867 ने दूसरा टीका लगवाया।





बड़ी खबर: वन और पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में फेरबदल, 16 वन अधिकारियों समेत 198 आरक्षकों का तबादला





रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 14 हजार 597 और रायपुर में 14 हजार 209 लोगों ने टीके लगवाए। कोविड वैक्सीनेशन के अंतर्गत 21 जून को राजनांदगांव जिले में 7921, धमतरी में 5968, महासमुंद में 5202, बिलासपुर में 4959, बालोद में 4746, जांजगीर-चांपा में 3790, दुर्ग में 3741, सरगुजा में 2915, बलौदाबाजार में 2574, कोरबा में 2274, बस्तर में 1995, कांकेर में 1903, कवर्धा में 1724, जशपुर में 1669, कोरिया में 1442, सूरजपुर में 1246 और बेमेतरा में 1216 टीके लगाए गए हैं।





70 प्रतिशत को लगा दूसरा टीका





प्रदेशभर में टीके की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर 21 जून तक कुल 77 लाख से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य के 64 लाख 69 हजार 047 लोगों को इसका पहला टीका और 12 लाख 31 हजार 086 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। 91 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के टीके की पहली डोज और 69 प्रतिशत को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। वहीं शत-प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहला टीका और 70 प्रतिशत को दूसरा टीका लगाया जा चुका है।





13 प्रतिशत लोग लगावा चुके दोनों डोज





छत्तीसगढ़ में 45 साल से ज्यादा के 78 प्रतिशत लोगों को इसकी पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 13 प्रतिशत लोग इसके दोनों डोज लगवा चुके हैं। प्रदेश भर में 18 से 44 साल आयु वर्ग के 12 लाख 76 हजार 761 युवाओं को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका और 35 हजार 273 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ को अब तक कुल 97 लाख नौ हजार 870 टीके प्राप्त हुए हैं। इनमें 87 लाख 91 हजार 500 कोविशील्ड और 9 लाख 18 हजार 370 कोवैक्सीन शामिल हैं। प्रदेश में अभी 19 लाख 96 हजार 508 टीके उपलब्ध हैं, जिनमें कोविशील्ड के 15 लाख 18 हजार 538 टीके और कोवैक्सीन के 4 लाख 77 हजार 970 टीके शामिल हैं।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.