नारायणपुर में कोरोना की कारगर तरीके से रोकथाम करने और जन-जन की स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देशानुसार मुख्य नगर पालिका अधिकारी मोबिन अली के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है।
साइबर सेल और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 41 लाख से ज्यादा कैश के साथ 11 जुआरी गिरफ्तार
टीम द्वारा दुकानदारों और सार्वजनिक स्थानों, शासकीय कार्यालयों और हाट-बाजारों पर लोगों द्वारा बिना मास्क के पाए जाने पर और सामाजिक दूरी के नियम को तोड़ने पर संबंधित लोगों के खिलाफ निरंतर सघन अभियान चलाकर जुर्माना किया जा रहा है। इसी कड़ी में लॉकडाउन में दी गई रियायत का उल्लंघन कर दुकान का संचालन करने वाले 8 दुकानदारों पर नगर पालिका के दल द्वारा कार्रवाई कर 10 हजार 500 रूपये जुर्माना वसूला गया है।
1073 लोगों पर कार्रवाई
जिले में कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। जिले में मास्क का उपयोग नहीं करने वाले, सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वाले और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर दुकान का संचालन करने वाले ऐसे कुल 1073 लोगों पर कार्रवाई कर 2 लाख 56 हजार रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
शादी समारोह में गाइडलाइन का उल्लंघन
दंतेवाड़ा जिले में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद भी लोगों में लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए शादी और अन्य कार्यक्रमों में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी है। इसके बाद भी वैवाहिक कार्यक्रमों में अधिक संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं। जिला प्रशासन की टीम ने विवाह समारोह का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कही भी कोरोना गाइडलाइन का पालन होते नहीं दिखा।
20 हजार रुपए का जुर्माना
दंतेवाड़ा तहसील के पंडेवार में निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के विवाह समारोह में शामिल होने पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है और कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने और भीड़ नहीं करने कि समझाइश दी गई। वहीं लगातार कोविड-19 के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए किरन्दुल, बचेली, भांसी में पुलिस सख्त हो गई है। अब कोई भी व्यक्ति अगर बिना मास्क के सड़क पर दिखाई देता है तो कोविड-19 गाइडलाइन के तहत पुलिस द्वारा लोगों के चालान किए जा रहे है।
263 लोगों पर कार्रवाई
दरअसल, एक बार फिर से बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर पुलिस ने सड़क पर निकलने वाले कई लोगों के मास्क ना पहनने पर लोगों के चालान किए हैं। जिसमें पुलिस थाना, नगर पालिका किरन्दुल, बचेली, भांसी में 12 मई से अब तक के कुल 263 लोगों का 56 हजार 8 सौ रूपये और नगरपालिका किरन्दुल, बचेली में 11 हजार रूपये को चालानी की गई।
महासमुंद आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 लीटर अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार
बता दें कि बचेली और किरन्दुल में कोविड-19 के मरीज मिल रहे हैं। इन मरीजों की संख्या पर रोक लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा अब सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण की संख्या को बढ़ने से रोकने के लिए सड़क पर निकलने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर मास्क ना पहनने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं।
पुलिस लगातार कर रही सख्त कार्रवाई
कोविड-19 को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर पुलिस द्वारा चेकिंग चलाकर मास्क न पहनने पर लोगों के चालान किए गए। साथ ही कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरूक करने का भी काम किया गया। कोविड-19 मरीजों को देखते हुए एसडीएम प्रकाश भारद्धाज ने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन के तहत सभी लोगों को मास्क पहनना जरूरी है। तो वहीं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 2 गज की दूरी बनाकर किसी भी सामान की खरीदारी लोगों द्वारा की जानी है। सभी व्यक्तियों को मास्क लगाकर बाजार या अन्य कामों को ही किया जाना है। अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।