Responsive Ad Slot

Latest

latest

advertisement carousel


 

कोविड प्रभावित पालकों और बच्चों का दूर होगा मानसिक तनाव, चाइल्ड हेल्प डेस्क शुरू


महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कोविड 19 के फलस्वरूप पालकों और अभिभावकों से वंचित होने वाले बच्चों और ऐसे बच्चों की देखभाल में असमर्थ पालकों की सहायता के लिए चाइल्ड हेल्प डेस्क का संचालन किया जा रहा है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से कोविड प्रभावित बच्चों और पालकों के मानसिक तनाव सहित अन्य आशंकाओं को दूर किया जाएगा। कोरोना पीड़ित बच्चों के आश्रय, संरक्षण के संबंध में सही जानकारी और समुचित परामर्श लिया जा सकता है।





कोविड से पीड़ित बच्चों के संरक्षण के लिए विशेष हेल्प लाइन जारी





कोविड 19 के समय में बच्चों की देखभाल और संरक्षण की ओर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता होती है। कोविड की वजह से कई बच्चों ने अपने माता पिता को खोया हैं। कोविड संक्रमण के कारण अनेक माता-पिता बच्चों की देखभाल में असमर्थ हो सकते हैं। कोविड 19 के कारण उदभूत परिस्थिति के कारण पालको और बच्चों के मन में कई प्रकार की आशंकाएं और चिंता भी उत्पन्न हो रही है। ऐसे समय में सही सहारा और उचित परामर्श मिलना जरूरी हैं।





चाइल्ड हेल्प डेस्क की स्थापना





इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चाइल्ड हेल्प डेस्क की स्थापना कर टोल फ्री विशेष हेल्पलाइन नंबर 1800-572-3969 शुरू की गई है। जिसमें प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से रात 11 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा चाइल्ड लाइन 1098 और महिला हेल्पलाइन 181 पर भी संपर्क किया जा सकता हैं। व्हाट्सएप्प नंबर 9301450180 एवं ईमेल cgscpshelpline@gmail-com पर भी संदेश प्रेषित कर इन हेल्प डेस्क के माध्यम से बच्चों के आश्रय, संरक्षण के संबंध में सही जानकारी और समुचित परामर्श लिया जा सकता है।





सभी जिला अस्पतालों में शुरू होंगे पोस्ट कोविड OPD





प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में पोस्ट कोविड OPD शुरू किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में कलेक्टरों को परिपत्र जारी कर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने पोस्ट कोविड OPD में मेडिसिन, नेत्र, ईएनटी और अन्य विशेषज्ञों के साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट की उपलब्धता सुनिश्चित करने कहा है। जिला अस्पतालों में कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी से संबंधित परामर्श और इलाज के लिए भी हफ्ते में 3 दिन OPD संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।





CG ब्रेकिंग- कोरोना से माता-पिता खो देने वाले बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी छत्तीसगढ़ सरकार, साथ में देगी छात्रवृत्ति भी





स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने कलेक्टरों को जारी परिपत्र में कहा है कि वर्तमान में ऐसा देखने में आया है कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज के बाद डिस्चार्ज किए जाने के उपरांत कुछ मरीजों में सांस लेने में कठिनाई, थकान, कमजोरी जैसे लक्षण परिलक्षित हो रहे हैं। साथ ही बीते कुछ दिनों में उपचारित हो चुके कोरोना के मरीजों में म्युकरमाइकोसिस (Mucormycosis) के प्रकरण भी राज्य में बढ़े हैं।





पोस्ट कोविड OPD शुरू





इन परिस्थितियों को देखते हुए कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के नियमित फॉलो-अप और इन लक्षणों के इलाज के लिए प्रत्येक जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड OPD शुरू किया जाना अति आवश्यक है। इन क्लिनिकों में मरीजों के इलाज के लिए विशेषज्ञों और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। स्वास्थ्य विभाग ने कलेक्टरों से कहा है कि वे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने संबंधित को निर्देशित करें और की गई कार्रवाई की जानकारी विभाग को दें।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.