Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत, 14 घायल


यूपी में गुरुवार को कुदरत ने जमकर कहर बरपाया है। प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, यूपी के सोनभद्र जिले में गुरुवार को तेज आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की घटना में 5 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा 14 लोग घायल हो गए हैं।





कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 18 हाथियों की मौत





पुलिस के मुताबिक दुद्धी थाना क्षेत्र के कुर्ची गांव में आसामान से गिरी बिजली की चपेट में आने से रंजन कुमार (24) की मौत हो गई। इसके अलावा चोपन थाना क्षेत्र के हाइडिल कॉलोनी निवासी रमेश (22) की नदी किनारे गाय चराते समय और इसी थाना क्षेत्र के ही नंदलाल यादव (32) की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।





14 लोग घायल





इसी तरह बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में एक शादी समारोह में अपने ननिहाल आई 8 वर्षीय बच्ची लकी और अहीर बुढवा गांव में मनकुंवारी (35) नाम की महिला की भी बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक विभिन्न थाना क्षेत्रों में आंधी-पानी जनित हादसों और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 14 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।





कुदरत का कहर: आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, कई मवेशियों की भी गई जान





आज भी हो सकती है बारिश





इधर, मौसम विभाग ने बताया कि ताऊते चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग ने यूपी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गुरुवार को दिनभर बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहा। बारिश आज भी जारी रहने की संभावना है।





असम में 18 हाथियों की मौत





बता दें कि असम में बुधवार को कुदरत ने जमकर कहर बरपाया था। प्रदेश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 18 हाथियों की मौत हो गई थी। ये सभी हाथी जंगल में एक साथ विचरण कर रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से 18 हाथियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।





वज्रपात से 13 लोगों की मौत





वहीं बिहार में भी बुधवार को कुदरत ने जमकर कहर बरपाया था। दरअसल, प्रदेश में बुधवार को हुई तेज आंधी के साथ बारिश और वज्रपात से 13 लोगों की मौत हो गई थी। इसके साथ ही 12 से ज्यादा मवेशियों की भी मौत हो गई। हालांकि, ये सभी मौतें राज्य के अलग-अलग जिले में हुई थी। जानकारी के मुताबिक भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य झुलस गया था।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.