Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कांग्रेस नेता आलोक का दावा- छग में दस हजार गाँव कोरोना मुक्त


महासमुन्द।
कांग्रेस नेता आलोक चंद्राकर ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दृढ़ ईच्छाशक्ति के चलते छग के 20092 गांवों में से 9462 गांव कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वयं सतत मानिटरिंग कर रहें हैं। समय रहते उठाए गए जरूरी कदम के कारण ही आज प्रदेश के गांवों में कोरोना का संक्रमण काबू में है। प्रदेश के सभी जिलों में व्यवस्थित चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराया गया है।





इसमें महासमुंद जिले के 1153 गांव में से 532 गांव, धमतरी जिले के 633 गांव में से 176 में,गरियाबंद जिले के 722 गांव मे से 342, बालोद जिले के 704 में से 183 गांव, बलौदाबाजार जिले के 957 में से 402, बलरामपुर जिले के 636 में से 102, बस्तर जिले के 589 में से 252, बेमेतरा जिले के 702 में से 311, बीजापुर जिले के 579 में से 491, बिलासपुर जिले के 708 गांवों में से 96, दंतेवाड़ा में 229 में से 158,दुर्ग के 385 में से 377, गोरिल्ला-पेंड्रा-मरवाही के 222 में से 39,जांजगीर-चांपा जिले के 887 में से 150, जशपुर में 766 में से 319, कांकेर में 1084 में से 792, कबीरधाम में 1035 में से 832, कोंडागांव में 569 में से 407, कोरबा में 716 में से 280, कोरिया में 638 में से 352, मुंगेली में 711 में से 338, नारायणपुर में 422 में से 362, रायगढ़ में 1,435 में से 173, रायपुर में 478 में से 261, राजनांदगांव में 1,599 में से 1,204, राजनांदगांव में से सुकमा में 406 में से 194 गांव,सूरजपुर के 544 गांवों में से 140 और सरगुजा जिले के 583 गांवों में से 197 गांव संक्रमण मुक्त हैं।





राज्य के शहरी क्षेत्रों में कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिया कि संक्रमण को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचने से रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।
और शहरी क्षेत्रों में कोरोना से संक्रमित लोगो को उच्च स्तरीय चिकित्सीय सुविधाओं की व्यवस्था किया जाय और अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट किया जावे। साथ ही होम आइसोलेशन के लोगो को उचित सलाह व आवश्यक दवाई तत्काल उपलब्ध कराया जावे।





उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की दृढ़ ईच्छाशक्ति के चलते कोरोना काबू में है। और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने "भूपेश है तो भरोसा है" के नारा को सार्थक कर दिखाया है ।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.