रायपुर. छत्तीसगढ़ में लंबे लॉकडाउन और शासन ने अथक प्रयासों के बाद से ही कोरोना की रफ्तार कुछ हद तक कम हुई है। शासन किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतना चाहती। इसलिए प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जिसके मुताबिक हवाई यात्रा के जरिए आने वाले सभी यात्रियों की बोर्डिंग के दौरान आरटीपीसीआक जांच टेस्ट रिपोर्ट की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।
7 जून को आयकर विभाग ई- फाइलिंग के लिए लॉन्च करेगा नया पोर्टल, होगा अधिक सुविधाजनक
हवाई या रेल यात्रा के जरिए प्रदेशन आने वाले यात्रियों के लिए पहुंचने से पूर्व 96 घंटे के भीतर कराए गए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट भी दिखाना अनिवार्य है। पहले यह अवधि 72 घंटे की थी। जिन यात्रियों के पास आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट नहीं हैं उन्हे कोरोना की दोनो वैक्सीन अगर लग गई हो तो उन्हें प्रदेश आने की अनुमति है।
ब्लैक फंगस से निपटने दिल्ली AIIMS ने जारी की गाइडलाइन्स, जानें किसको हैं जयादा खतरा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को भी कोरोना के सिर्फ 5,680 नए केस सामने आए हैं। जबकि 146 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 85 हजार 868 हो गई है। वहीं कोरोना से ठीक होकर वापस घर लौटने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी प्रदेशभर में नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या थी। बुधवार को 9,448 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे। बता दें कि बुधवार को राज्य में 69,402 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें सिर्फ 5,680 नए केस सामने आए।