Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

पुलिस ने चेकिंग के दौरान ली गाड़ी की तलाशी तो उड़ गए होश, छिपाकर ले जा रहे थे लाखों का कैश


महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में पुलिस ने 2 युवकों को अवैध नगदी (illegal cash) के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों पैसों को गाड़ी की डिक्की में छिपाकर ले जा रहे थे। उनके पास से लगभग 72 लाख की नगदी जब्त की गई है।





छत्तीसगढ़ में पत्रकारों को फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स घोषित करें- आनंद





बता दें कि कोरोना के मद्देनजर जिलें में लाॅक डाउन लगा हुआ है, जिसके कारण अन्य राज्यों से आने-जाने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखकर निगरानी की जा रही थी। उसी दौरान आज सूचना मिली की ओडिशा की ओर एक वाहन में भारी मात्रा नगदी लेकर महासमुंद की ओर जा रही है। सूचना पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट रेहटीखोन में संदिग्ध वाहनों पर नजर रखकर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार चेक पोस्ट से गुजर रही थी जो कि पुलिस को थोड़ी संदिग्ध लगी। जिसके बाद उसे रोककर पूछताछ और तलाशी शुरू की गई।





तलाशी में डिक्की में बैग मिला जिसे खोलने पर उसमें भारी मात्रा में रूपयों का बण्डल मिला। बैंग में 2000-2000 रूपयें का 259 नोट राशि 5,18,000 तथा 500-500 रूपयें का 108643 नोट राशि 54,32,000 रूपयें, 200-200 रूपयें का 3304 नोट राशि 6,60,800 रूपयें, 100-100 रूपयें का 6401 नोट राशि 6,40,100 रूपयें, 50-50 रूपयें का 100 नोट राशि 5000 कुल राशि 72,55,900 रूपयें भरे हुए थे ।





ट्विटर ने सस्पेंड किया कंगना रनौत का अकाउंट, बंगाल हिंसा पर की थी टिप्पणी




पुलिस ने बैंग में रखें भारतीय मुद्रा 72,55,900 रूपयें को अपने कब्जें में लेकर धारा 102 जाफौ0 के तहत जब्त कर कार्रवाई की ।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.