Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में बीते एक हफ्ते में 81,301 कोरोना मरीज स्वस्थ, रिकवरी रेट बढ़कर हुई 86 %


छत्तीसगढ़ में बीते एक हफ्ते (8 मई से 14 मई) में 81 हजार 301 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। यह इस दौरान प्रदेश में मिले नए कोरोना संक्रमितों से 11 हजार 493 ज्यादा है। राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे प्रभावी उपायों से रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है। अभी प्रदेश की रिकवरी दर 86 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पॉजिविटी दर में भी दिन-प्रतिदिन गिरावट आ रही है। बीते हफ्ते की शुरूआत में 8 मई को प्रदेश की पॉजिविटी दर 20 प्रतिशत थी, जो घटते-घटते 14 मई को 12 प्रतिशत पर पहुंच गई है।





छत्तीसगढ़ में नए मरीजों के साथ ही कम हो रहे मौत के आंकड़े, 129 मरीजों की मौत, 7,664 नए केस





कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए सैंपल जांच की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। बीते हफ्ते कुल चार लाख 41 हजार 276 सैंपलों की जांच की गई। इस दौरान रोजाना औसतन 63 हजार 034 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में बीते हफ्ते कोरोना से ठीक हुए 81 हजार 301 मरीजों में से 76 हजार 767 ने होम आइसोलेशन में और चार हजार 534 ने कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज कराकर कोरोना को मात दी है। इस दौरान 8 मई को 11 हजार 641, 9 मई को 12 हजार 810, 10 मई को 12 हजार 567, 11 मई को 12 हजार 440, 12 मई को 9035, 13 मई को 12 हजार 274 और 14 मई को दस हजार 444 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।





महासमुंद आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 लीटर अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार





प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अब तक सात लाख 72 हजार 500 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इनमें संक्रमण के हल्के या बिना लक्षण वाले 6 लाख 34 हजार 133 लोग होम आइसोलेशन में इलाज कराकर स्वस्थ हुए हैं। वहीं एक लाख 38 हजार 367 मरीज कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज के बाद ठीक हुए हैं। कोरोना को शिकस्त देने वाले 82 प्रतिशत मरीजों ने होम आइसोलेशन में इलाज लिया है। बीते हफ्ते के दौरान 8 मई को प्रदेश की पॉजिविटी दर 20 प्रतिशत, 9 मई को 19 प्रतिशत, 10 मई को 18 प्रतिशत, 11 मई को 15 प्रतिशत, 12 मई और 13 मई को 14-14 प्रतिशत और 14 मई को 12 प्रतिशत रही है।





7,664 नए कोरोना केस





बता दें कि छत्तीसगढ़ में बीते 3-4 दिनों से लगातार कोरोना केसों में कमी आ रही है। वहीं शनिवार को भी कोरोना के सिर्फ 7,664 नए केस सामने आए हैं। जबकि 129 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार 401 पहुंच गई है। शनिवार को 11,475 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे। बता दें कि शनिवार को राज्य में 70,239 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें 7,664 नए केस सामने आए।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.