Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में नए मरीजों के साथ ही कम हो रहे मौत के आंकड़े, 129 मरीजों की मौत, 7,664 नए केस


छत्तीसगढ़ में बीते 3-4 दिनों से लगातार कोरोना केसों में कमी आ रही है। वहीं शनिवार को भी कोरोना के सिर्फ 7,664 नए केस सामने आए हैं। जबकि 129 लोगों की मौत हुई है। शनिवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1 लाख 10 हजार 401 पहुंच गई है।






https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1393600689134137349




बीते 1 महीने से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहे थे, लेकिन दूसरी तरफ कोरोना से ठीक होकर वापस घर लौटने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। शनिवार को भी प्रदेशभर में नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या थी। शनिवार को 11,475 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे। बता दें कि शनिवार को राज्य में 70,239 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें 7,664 नए केस सामने आए।





रायपुर में 466 नए केस, 18 की मौत





वहीं राजधानी रायपुर में शनिवार को 466 नए मरीज मिले हैं। जबकि 18 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। बता दें कि रायपुर में लॉकडाउन को फिर 31 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। राजधानी में पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिसे 26 तक दोबारा बढ़ाया गया था। वहीं इसे तीसरी बार बढ़ाकर 6 मई तक किया गया था, जिसे फिर चौथी बार बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया। वहीं इसे एक बार फिर बढ़ा कर 31 मई तक कर लिया है। हालांकि लॉकडाउन का यह पांचवा चरण रियायतों से भरा रहेगा।





कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर





  • छत्तीसगढ़ में शनिवार को 7,664 नए मरीजों की पहचान
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 7 हजार 589 संक्रमित
  • छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 129 कोरोना मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 11, 590 मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में शनिवार को 11,475 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 85 हजार 598 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में 1 लाख 10 हजार 401 एक्टिव केस




जिलेवार कोरोना के आंकड़े





  • रायगढ़- 617
  • जांजगीर-चांपा – 489
  • बलौदाबाजार- 343
  • सूरजपुर- 520
  • सरगुजा- 432
  • कोरबा- 370
  • बलरामपुर- 434
  • रायपुर- 466
  • जशपुर- 360
  • बिलासपुर- 367
  • मुंगेली- 200
  • कोरिया- 412
  • दुर्ग- 288
  • महासमुंद- 234
  • बालोद- 228
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 169
  • कवर्धा- 223
  • धमतरी- 183
  • गरियाबंद- 158
  • कांकेर- 226
  • बस्तर- 235
  • राजनांदगांव- 222
  • बेमेतरा- 100
  • कोंडागांव- 55
  • बीजापुर- 30
  • दंतेवाड़ा- 91
  • नारायणपुर- 45
  • सुकमा- 40
  • अन्य राज्य- 03

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.