Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मिले कोरोना के 6,477 नए केस, 153 मरीजों की मौत


छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना केसों और इससे मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है। वहीं मंगलवार को भी कोरोना के सिर्फ 6,477 नए केस सामने आए हैं। जबकि 153 लोगों की मौत हुई है। मंगलवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 90 हजार 382 पहुंच गई है।






https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1394679267686895618




वहीं कोरोना से ठीक होकर वापस घर लौटने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भी प्रदेशभर में नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या थी। मंगलवार को 11 हजार 477 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे। बता दें कि मंगलवार को राज्य में 69,873 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें सिर्फ 6,477 नए केस सामने आए।





रायपुर में 382 नए केस, 15 की मौत





वहीं राजधानी रायपुर में मंगलवार को 382 नए मरीज मिले हैं। जबकि 15 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। बता दें कि रायपुर में लॉकडाउन को फिर 31 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। राजधानी में पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिसे 26 तक दोबारा बढ़ाया गया था। वहीं इसे तीसरी बार बढ़ाकर 6 मई तक किया गया था, जिसे फिर चौथी बार बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया। वहीं इसे एक बार फिर बढ़ा कर 31 मई तक कर लिया है। हालांकि लॉकडाउन का यह पांचवा चरण रियायतों से भरा है। वहीं 17 मई से कुछ छूट के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।





कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर





  • छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 6,477 नए मरीजों की पहचान
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 25 हजार 531 संक्रमित
  • छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 153 कोरोना मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 12,036 मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 11,250 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 23 हजार 113 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में 90 हजार 382 एक्टिव केस




जिलेवार कोरोना के आंकड़े





  • रायपुर- 382
  • दुर्ग- 190
  • राजनांदगांव- 132
  • बालोद- 118
  • बेमेतरा- 92
  • कवर्धा- 90
  • धमतरी- 176
  • बलौदाबाजार- 304
  • महासमुंद- 202
  • गरियाबंद- 127
  • बिलासपुर- 202
  • रायगढ़- 417
  • कोरबा- 358
  • जांजगीर- 450
  • मुंगेली- 230
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 173
  • सरगुजा- 364
  • कोरिया- 573
  • सूरजपुर- 488
  • बलरामपुर- 366
  • जशपुर- 320
  • बस्तर- 200
  • कोंडागांव- 124
  • दंतेवाड़ा- 61
  • सुकमा- 74
  • कांकेर- 164
  • नारायणपुर- 36
  • बीजापुर- 42
  • अन्य राज्य- 04

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.