Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

कोरोना के मामले में दूसरे नंबर पर भारत, जानें टॉप 5 देशों की स्थिति


कोरोना की दूसरी लहर भारत के लिए काफी घातक साबित हुई है। दुनिया के कई देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी। हालांकि धीरे-धीरे स्थित में सुधार हो रहा है। दूसरी लहर का असर धीरे धीरे कम हो रहा है। देश में दिन में नए कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी, लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर एक लाख 65 हजार पर आ गया है। देश में पॉजिटिविटी रेट भी अब घटकर 8% पर आ गया है, जिसे लगाातार और नीचे लाने के प्रयास जारी हैं।





कोरोना की दूसरी लहर में 270 डॉक्टरों की गई जान, जानिए किस राज्य में हुई सबसे ज्यादा मौतें





कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर दूसरे देशों से भारत की तुलना करें तो इस कुल मरीजों की संख्या में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है। अमेरिका में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 34,043,068 है तो वहीं भारत में 2,78,94,800 लोग अब तक कोरोना का शिकार हो चुके हैं। भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 16,515,120 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।





टॉप पांच देशों की कोरोना स्थिति





देशकुल केस
दुनियाभर में कोरोना 17,00,44,172
अमेरिका में कोरोना 34,043,068
भारत में कोरोना 2,78,94,800
ब्राजील में कोरोना16,515,120
फ्रांस में कोरोना 5,666,113
टर्की में कोरोना 5,242,911




कोरोना के मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है, कोरोना से अभी तक सबसे ज्यादा जानें अमेरिका में गई हैं। अमेरिका में 609,544 लोग कोरोना के चलते काल के गाल में समा गए हैं। वहीं अमेरिका के बाद ब्राजील में 462,092 लोगों की कोरोना कारण मौत हो गई है। तीसरे नंबर पर भारत है, जहां अभी तक कुल 3 लाख 25 हजार 972 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।





टॉप पांच देशों में कोरोना से मौत की स्थिति





देशकुल मौतें
दुनियाभर में कोरोना 3,556,583
अमेरिका में कोरोना609,544
ब्राजील में कोरोना462,092
भारत में कोरोना 3,25, 972
मेक्सिको में कोरोना223,507
ब्रिटेन में कोरोना 127,781





वहीं एक्टिव केस के मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है। यानी भारत ऐसा दूसरा देश है जहां अभी फिलहाल सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं। वहीं अभी भी दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.16 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है। एक्टिव केस घटकर 8 % से कम हो गए हैं। वहीं इस दूसरी लहर के संक्रमण से अब तक 270 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है। भारतीय चिकित्सक संघ (IMA) के आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 78 डॉक्टरों की मौत बिहार में हुई है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 37, दिल्ली में 29 और आंध्र प्रदेश में 22 डॉक्टरों की मौत हुई।





इन राज्यों में हुई इतने डॉक्टरों की मौत





IMA की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड की दूसरी लहर में आंध्र प्रदेश में 22, असम में 3, छत्तीसगढ़ में 3, दिल्ली में 28, गुजरात में 2, गोवा में 1, हरियाणा में 2, जम्मू-कश्मीर में तीन, कर्नाटक में 8, केरल में 2, मध्यप्रदेश में 5, महाराष्ट्र में 14, ओडिशा में 10, पुडुचेरी में 1, तमिलनाडु में 11, तेलंगाना में 19, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 2, पश्चिम बंगाल में 14 डॉक्टरों की जान गई है।


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.