Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

छत्तीसगढ़ में धीमी हो रही कोरोना की रफ्तार, 5,680 नए केस, 146 मरीजों की मौत


छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी हो रही है। बुधवार को भी कोरोना के सिर्फ 5,680 नए केस सामने आए हैं। जबकि 146 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को मिले नए मरीजों के बाद छत्तीसगढ़ में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 85 हजार 868 हो गई है।






https://twitter.com/TS_SinghDeo/status/1395046744157683714




वहीं कोरोना से ठीक होकर वापस घर लौटने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को भी प्रदेशभर में नए केस से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या थी। बुधवार को 9,448 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौटे। बता दें कि बुधवार को राज्य में 69,402 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें सिर्फ 5,680 नए केस सामने आए।





रायपुर में 309 नए केस, 09 की मौत





वहीं राजधानी रायपुर में बुधवार को 309 नए मरीज मिले हैं। जबकि सिर्फ 09 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। बता दें कि रायपुर में लॉकडाउन को फिर 31 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया है। राजधानी में पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिसे 26 तक दोबारा बढ़ाया गया था। वहीं इसे तीसरी बार बढ़ाकर 6 मई तक किया गया था, जिसे फिर चौथी बार बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया गया। वहीं इसे एक बार फिर बढ़ा कर 31 मई तक कर लिया है। हालांकि लॉकडाउन का यह पांचवा चरण रियायतों से भरा है। वहीं 17 मई से कुछ छूट के साथ दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।





कोरोना के आंकड़ों पर एक नजर





  • छत्तीसगढ़ में बुधवार को 5,680 नए मरीजों की पहचान
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 31 हजार 211 संक्रमित
  • छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 146 कोरोना मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 12,182 मरीजों की मौत
  • छत्तीसगढ़ में बुधवार को 9,448 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में अब तक 8 लाख 33 हजार 161 मरीज स्वस्थ
  • छत्तीसगढ़ में 85 हजार 868 एक्टिव केस




जिलेवार कोरोना के आंकड़े





  • रायपुर- 309
  • दुर्ग- 154
  • राजनांदगांव- 112
  • बालोद- 116
  • बेमेतरा- 101
  • कवर्धा- 86
  • धमतरी- 128
  • बलौदाबाजार- 317
  • महासमुंद- 133
  • गरियाबंद- 107
  • बिलासपुर- 204
  • रायगढ़- 441
  • कोरबा- 387
  • जांजगीर- 363
  • मुंगेली- 225
  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 151
  • सरगुजा- 275
  • कोरिया- 419
  • सूरजपुर- 436
  • बलरामपुर- 329
  • जशपुर- 306
  • बस्तर- 168
  • कोंडागांव- 115
  • दंतेवाड़ा- 70
  • सुकमा- 24
  • कांकेर- 136
  • नारायणपुर- 36
  • बीजापुर- 31
  • अन्य राज्य- 01

Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.