रायपुर. रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA ने रायपुर में 780 करोड रुपए की स्पेशल इकोनॉमिक जोन (सेज) प्रोजेक्ट को बंद कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने डी-नोटिफिकेशन का प्रकाशन राजपत्र में कर दिया है। 2012 में इस योजना को स्वीकृति मिली थी, जिसमें 125 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना प्रस्तावित था।
इसमें से कुछ जमीनों का अधिग्रहण भी कर लिया गया था, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं होने और प्रभावितों को मुआवजा नहीं मिलने की वजह से यह प्रोजेक्ट विवादों में रहा। प्रोजेक्ट के समय आरडीए ने प्रभावितों को मुआवजे के साथ ही नियम व शर्तों के मुताबिक जमीन देने का एलान किया था, लेकिन प्रभावितों के साथ 8 से 9 साल तक वादा पूरा नहीं किया गया, जिसके चलते पीडि़त अपनी जमीनों पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य भी नहीं कर पा रहे थे। डी-नोटिफिकेशन के बाद सेज के लिए अधिग्रहित जमीनों पर वास्तविक जमीन मालिक खरीदी-बिक्री करने के साथ ही अपनी जमीनों पर मकान या अन्य निर्माण कार्य कर सकेंगे।