Responsive Ad Slot

Latest

latest


 

बजट के बाद LPG सिलेंडर और पेट्रोल- डीजल की कीमत बढ़ी, देखिये आपकी जेब पर होगा कितना असर


आमलोगों के लिए बुरी खबर है। बजट के बाद महंगाई का एक बड़ा झटका लोगों पर पड़ने वाला है। पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस (Budget Impact on LPG) अब महंगी हो गयी है। रसोई गैस में जहां 25 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि हो गयी है, तो वहीं गुरुवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली में पेट्रोल 86.65 रुपये लीटर हो गया है. इसी तरह एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ गए हैं. गौरतलब है कि बजट में पेट्रोल और डीजल पर कृष‍ि इन्फ्रा सेस लगा दिया गया है, लेकिन सरकार का कहना है कि इसका आम उपभोक्ता पर असर नहीं होगा.





9 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर





कितना हुआ सिलिंडर का दाम





इंडियन ऑयल के मुताबिक उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस (Budget Impact on LPG) सिलिंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंंगे. एलपीजी सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ गए हैं. इसके लिए दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलिंडर, कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलिंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलिंडर देना होगा.





गरियाबंद में 22 लाख रुपये के हीरे के साथ तस्कर गिरफ्तार





अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल मजबूत





अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल लगातार मजबूत हो रहा है, हालांकि भारतीय बॉस्केट के लिए जो कच्चा तेल आता है उस पर अंतरराष्ट्रीय रेट का असर 20-25 दिन बाद दिखता है.दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल जहां 86.65 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया, तो डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 93.20 रुपये और डीजल 83.67 रुपये लीटर, चेन्नै में 89.13 पेट्रोल रुपये और डीजल 82.04 रुपये प्रति लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 88.01 रुपये और डीजल 80.41 रुपये लीटर हो गया है. नोएडा में पेट्रोल 85.91 रुपये और डीजल 77.24 रुपये लीटर हो गया है.


Don't Miss
© Media24Media | All Rights Reserved | Infowt Information Web Technologies.